रायगढ़

गांजा तस्कर को आबकारी अमले ने पहुंचाया जेल
21-Sep-2021 7:01 PM
गांजा तस्कर को आबकारी अमले  ने पहुंचाया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़,  21 सितंबर। 
आबकारी उडऩदस्ता कार्यालय में मुखबिर से सूचना मिली कि छातामुड़ा चौक पर यमराज उर्फ बबलू साहू अपने गुमटी से गांजा की बिक्री कर रहा है। आबकारी उडऩदस्ता टीम प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बिना समय गवाएं अपनी टीम के साथ यमराज साहू के गुमटी में छापा मार उसके कब्जे से 3 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ब) के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश के समक्ष रिमांड हेतु प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश दिया गया। 

औरदा निवासी सुंदरमती साव को 8 लीटर महुआ शराब के साथ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल की कार्रवाई की गयी। उक्त कार्रवाई आबकारी उडऩदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई। उनके हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साव अजय कशेर एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कंवर उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news