बस्तर

जीवन कौशल पर प्रशिक्षण
21-Sep-2021 7:06 PM
जीवन कौशल पर प्रशिक्षण

जगदलपुर, 21 सितम्बर। यूनिसेफ एवं सेंटर फॉर कैटेलाइजि़ंग  चेंज (सी 3 ) के तरफ से कलेक्टर रजत बंसल के मागदर्शन में युवोदय के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण  ‘जीवन कौशल’ विषय पर शुभारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण ‘बाल संरक्षण एवं किशोर- किशोरियों के सशक्तिकरण’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘शानदार शनिवार’ की शुरुवात की गयी है,  जिसमें प्रत्येक माह के तृतीया शनिवार को युवोदय संस्था के कार्यकर्ताओं का ‘जीवन कौशल’ विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी क्रम में कलेक्टोरेट परिसर के प्रेरणा  हॉल में ‘सामाजिक कौशल’ जिसके अन्तर्गत संवेदनशीलता, सम्प्रेषण क्षमता एवं  अन्तवैयक्ति सम्बन्ध को एक खेल के माध्यम से समझाया गया एवं विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कुल 37 युवोदय के कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा एक कार्ययोजना बनाया गया, ताकि इस प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में समुदाय को देंगे। 

यूनिसेफ की नेहा सिंह ने बताया कि युवोदय के कार्यकर्ता ‘जीवन कौशल’ पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्रों में समुदाय के बीच इसकी जानकारी साझा करेंगे, जिससे किशोर किशोरियों को लाभ मिल सके और वे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। 

प्रशिक्षण  में मनीष रंजन ,सेंटर फॉर कैटेलाइजि़ंग  चेंज (सी 3 ) एवं  जिला समन्वयक युवोदय भी उपस्थित थे एवम ब्लॉक समन्वयक, युवोदय उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news