रायगढ़

ग्रामीण को बंधक बनाकर नगदी लूट व फिरौती की धमकी
21-Sep-2021 7:33 PM
ग्रामीण को बंधक बनाकर नगदी लूट व फिरौती की धमकी

पीडि़त पक्ष ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़,  21 सितंबर। 
पुसौर ब्लाक के बोरोडीपा चौक पर एक ग्रामीण को बंधक बनाकर मारपीट, गाली गलौज करते हुए नगदी रकम लूटने के साथ-साथ रिश्तेदार से रकम मंगाने का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। 

पीडि़त ललित कुमार चौहान नावापारा पुसौर ब्लॉक का रहने वाला है। उसने अपने ज्ञापन में कहा है 20 सितंबर की दोपहर 1:55 बजे जीजा श्रवण चौहान निवासी नावापारा ब थाना पुसौर द्वारा मोबाईल से मुझे बताया गया कि पुसौर के बोरोडीपा चौक में भठलीरोड़ के पास पुसौर के रहने वाले सुरेन्द्र यादव तथा उसके एक अन्य साथी ने रास्ता रोककर जबर्दस्ती मांड के किनारे ले जाकर गाली गलौज कर मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर 10 हजार रूपए कमीशन की मांग की गई अन्यथा गौरक्षक दल को सौंप देने की धमकी देते हुए जबरन जेब में 700 रूपए को सुरेन्द्र यादव के द्वारा निकाल लिया गया। साथ ही गाड़ी की चाबी छिनकर रिश्तेदारों को फोन कर 10 हजार रूपए मंगाने की बात कही गई। यह सब जानकारी जीजा श्रवण चौहान के द्वारा मुझे अवगत कराया गया। जिसके बाद एक फोन नंबर से ढाई बजे से दोपहर 3:46 तक 11 बार मुझे काल कर जल्दी पैसे लाने की बात कही गई। उन लोगों के द्वारा यह भी कहा गया कि तुम अपने जीजा को सही सलामत देखना चाहते हो तो 10 हजार रूपए तुरंत लेकर बाघाडोला के पास आकर हम लोगों को फोन करो। उसके बाद से श्रवण चौहान का मोबाईल बंद बता रहा है। जिससे परिजनों में अनहोनी की आशंका बनी हुई है।  पीडि़त पक्ष की ओर से मामले की लिखित शिकायत पुसौर थाने में करते हुए एक नामजद आरोपी सहित उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

इस मामले पर एसपी को ज्ञापन देने पीडि़त परिवार के लोग आए थे। जिस पर एसपी ने टीआई पुसौर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना पुसौर द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news