राजनांदगांव

क्षेत्र में विकास के हर काम होंगे पूरे- मंडावी
21-Sep-2021 7:46 PM
क्षेत्र में विकास के हर काम होंगे पूरे- मंडावी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 21 सितंबर।
मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ग्राम मोंगरा व खैरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्री मंडावी ने इन दोनों गांव के विकास के लिए लाखों की सौगात दी, वहीं ग्रामीणों की मांग पर पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मोंगरा में 60 लाख की लागत से उच्च स्तरीय जलागार पानी टंकी सहित मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए भवन, सडक़ एवं अन्य कार्यों के लिए लाखों की मंजूरी दी, जबकि ग्राम खैरी में ग्रामीणों की मांग पर स्टापडेम कम रपटा, सीसी सडक़ व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भरोसा दिलाया।

रविवार को श्री मंडावी ने ब्लॉक के ग्राम मोंगरा व खैरी का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री मंडावी का नागरिक अभिनंदन करते जिला निर्माण के लिए आभार जताया। श्री मंडावी ने मोंगरा में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते विधायक निधि से नवनिर्मित लोककला सांस्कृतिक कला मंच का लोकार्पण किया। 

इस दौरान उन्होंने मोंगरा के ग्रामीणों की मांग पर गांव में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 60 लाख की लागत से उच्च स्तरीय जलागार पानी टंकी निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा मोंगरा में उन्होंने सडक़, भवन सहित अन्य विकास कार्यों के लिए लाखों की सौगात दी। साथ ही प्राथमिक शाला खैरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां विधायक मंडावी का ग्रामीणों ने जिला निर्माण के बाद आगमन पर नागरिक अभिनंदन किया। मंडावी ने खैरी के ग्रामीणों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग पर स्टापडेम कम रपटा, सीसी सडक़, सामुदायिक भवन के लिए मंजूरी दी। 

सभा में विधायक मंडावी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गांव, गरीब, मजदूर किसान एवं आम जनता की सरकार है, इसलिए भरोसा रखे आपका हर काम पूर्ण होगा, पर इसके लिए थोडा समय लगेगा।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, राजेन्द्र मंडावी, सौरभ मिलींद, पन्नालाल कुंजाम, रामकृष्ण चंद्रवंशी, दाउ रंजन सिंह, निर्मला कसारे, खिलेश निर्मलकर, जीवनलाल सहित बड़ी संख्या में दोनों गांव के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 शिवनाथ नदी में बनेगा 12 करोड़ का उच्च स्तरीय पुल
बिहरीकला से गौलीटोला, पीपरखार, कातुलवाही, दुर्रेटोला, दोढके होते विचारपुर जाने वाला मार्ग पिछले 18 वर्ष से दुर्रेटोला के आगे शिनाथ नदी एवं मोंगरा बैराज के उलट के चलते बंद था। इस क्षेत्र के ग्रामीण पिछले 18 वर्ष से शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने दोढके से विचारपुर के मध्य शिवनाथ नदी में 12 करोड़ की लागत से उच्च सतरीय पुल निर्माण के लिए वर्चुअल भूमिपूजन किया। रविवार को विधायक मंडावी इसी क्षेत्र के दौरे में थे, यहां के ग्रामीणों ने वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण कराने एवं हजारों नागरिकों को राहत दिलाने विधायक मंडावी का अभिनंदन करते आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news