बलरामपुर

पहाड़ी कोरवा जनजाति के लिए शिविर, मिले 67 आवेदन, 106 का टीकाकरण
21-Sep-2021 10:45 PM
पहाड़ी कोरवा जनजाति के लिए शिविर, मिले 67 आवेदन, 106 का टीकाकरण

जनपद उपाध्यक्ष के कड़े तेवर, अधिकारी को कहा काम करना हैं करें या चयनित जगह बताये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी,21 सितंबर। विकासखंड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत जिगनिया के सुपढाका में सोमवार को बलरामपुर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लिए विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर को सम्बल का नामकरण दिया गया है।

 शिविर में कई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु ग्रामीणों को टीका लगाया गया। जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमंत सिंह, उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम, तहसीलदार उमा सिंह व जनपद पंचायत सीईओ रणवीर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को जागरुक कर कोरोना टीका के प्रति प्रेरित किया।

 शिविर में करीब 106 पहाड़ी कोरोवा जनजाति सहित गाँव के ग्रामीणों को टीका लगाया गया तथा करीब 50 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

 विभाग के अधिकारियों के समक्ष पहाड़ी कोरवाओं समेत ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का कुल 66 आवेदन प्रस्तुत किया हैं, जिसमें खाद्य विभाग दो, महिला बाल विकास पांच, पीएचई विभाग आठ, विद्युत विभाग चार, वन विभाग दो, शिक्षा विभाग चार, राजस्व विभाग पांच, सिंचाई विभाग एक तथा जनपद पंचायत कुसमी को पैंतीस आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 तहसीलदार उमा सिंह ने कहा कि नागेसिया / नगेसिया किसान का केंद्र सरकार के विचाराधीन प्रक्रिया के कारण अभी जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है, उन्हें इस ओर अभी परेशान नहीं होने की सलाह दी गई।

जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कड़े लहजे में उपस्थित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें, कोई भी समस्या आती है चाहे वह छोटी हो या बड़ी उसका निदान तुरंत करें और यदि आप लोगों से काम नहीं हो पा रहा हैं तो हमें बताएं और अगर काम नहीं करना है तो अपनी इच्छा से जगह चयन करके उसे भी बताएं आप लोगों के इच्छा अनुसार भेज कर ग्रामीणों के समस्या का त्वरित निराकरण करने वाले अधिकारियों को यहां लाएंगे। आप सभी अपने काम को पूर्ण निष्ठा से नहीं कर रहे हैं और इसका खामियाजा हमारे विधायक को भुगतना पड़ता है।

 विधायक जनहित के लिए क्षेत्र में खूब दौरा कर रहे हैं लेकिन आप सभी समस्या सामने आने पर उसका निराकरण करने में लापरवाही बरत रहे, जो दुख का विषय है।

जनपद पंचायत कुसमी उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि पहाड़ी कोरवा को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है तथा आज भी कई योजनाओं का लाभ पहाड़ी कोरवाओं को किस कारण नहीं मिल पा रही है, क्या समस्या है जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है, उस समस्या को दूर करने हम सभी आपके पास आये हैं। आगे श्री मिश्रा ने कहा, कहीं पर शिक्षक नहीं आ रहे है. पढ़ाई नहीं हो रही है, मज़दूरी भुगतान लंबित है। एक बार सचिव व बीडीसी को बोलने के बाद आप सभी शांत हो जाते हैं. आपको शांत नहीं रहना है, जब तक निराकरण नहीं हो जाए, अवगत कराते रहे। ग्रामीणों को बताया कि जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है, आपने विधायक चिंतामणि महराज को चुना है, जिन्होंने हमेशा आप सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है।

चिंतामणि महराज यही आप सभी के बीच बैठ कर नववर्ष मनाये थें. क्योकि उन्होंने हमेशा आप सभी आदिवासियों , गरीबो सहित इस क्षेत्र की चिंता हमेशा रहती हैं. आप सभी के स्वास्थ्य की चिंता, जंगली जानवर से हमले की चिंता, पेयजल, सिचाई संबंधित सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने यहां हमेशा उपस्थित हैं. आप सभी अपनी बात रखें तथा बना संकोच के सामने आएं। आप समस्या रखेंगे, तभी आपके समस्या का समाधान हो पाएगा, वरना अधिकारी हर साल आएंगे, शिविर लगाकर चले जाएँगे पर आपके समस्या का समाधान नही होगा. सभी विभाग के अधिकारियों को छेत्र की समस्या से अवगत कराया तथा तत्काल बताये गए समस्या का निराकरण करने की हिदायत भी दी गई।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कक्षा 8वीं पास होकर आगे की कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत साईकिल वितरण की जाती है। छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया, 8 से 11 व 11 से 14 वर्ष के बच्चो को प्राथमिक शाला में नाम दर्ज कराने उपस्थित परिजनों से आग्रह किया तथा बच्चों को प्रवेश के बाद स्कूल से लौटने के बाद ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि स्कूल में भोजन मिला या नहीं, इसकी जानकारी अभिभावकों अवश्य रूप अपने बच्चों से पूछे। स्कूल सबंधित हर प्रकार की जानकारी के लिए बीईओ ने डायरेक्ट संपर्क करने को कहा।

पीएचई विभाग एसडीओ कुसमी सीएल कोरी ने हैंडपप के पास-साफ सफाई रखने की सलाह दी गई, जिससे स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को सदैव मिल पायेगा तथा ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत योजना हर गाँव में घर-घर तक पेयजल नल का कनेक्शन लगाना शुरू कर दिया गया है, जो कार्य 2019-20 से प्रारंभ हो चुका है, जिसे पूरा करने शासन द्वारा 2024 तक का टारगेट दिया गया है। उक्त कार्य प्रगति पर है। यह कनेक्शन चालू हो जाने के बाद सभी को अपने-अपने घर के नल के माध्यम से ही शुद्ध पेयजल मिल जाएगा।

महिला बाल विभाग कुसमी की परियोजना अधिकारी फुलजेन्सिया कुजूर ने कहा कि आंगनबाड़ी में 3 से 6 साल के बच्चों को गर्म भोजन दिया जाना है, साथ में गर्भवती महिलाओं को भी गर्म भोजन दिया जाना है। महिलाओं को पोषण आहार , बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

 राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीणों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने तथा जिनका जमीन 5 एकड़ से अधिक है, उन्हें एपीएल के लिए आवेदन कर देने की सलाह दी गई, ताकि जिनका नाम बीपीएल में नहीं जुड़ पा रहा हैं उनका नाम एपीएल में जुड़ सकें. जिससे उन्हें 50 हजार तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकें एवं अन्य कई योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी साझा की गई।

कृषि विभाग एसडीओ कुसमी चंदन राठिया ने योजनाओं की जानकारी देते हुवे बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ किया गया हैं जिसमें गैर वनीय क्षेत्रों इमारती गैर इमारती फलदार वृक्ष बादशाह ने लघु वनोपज एवं औषधि पौधों का वृहद पैमाने पर रोपण तथा कृषि वानिकी को प्रोत्साहन के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है यदि वे धान के फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं तो उन्हें आगामी तीस होता प्रति वर्ष दस हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दिए जाने की जानकारी दी गई तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों का पंजीयन करने की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।

मांदर की थाप पर झूमे जनपद अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष

शिविर में पहुंचे जनपद पंचायत कुसमी अध्यक्ष हुमंत सिंह, उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम का स्वागत करते हुवे ग्रामीणों ने मांदर बजाकर अभिवादन किया जिनके उत्साहवर्धन के लिए जनपद अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने गले में मांदर लेकर स्वयं मांदर थपथपाया तथा ग्रामीणों के साथ झूमते नजर आए। शिविर के अंत मे ठुरवा पिता मनकू जिगनिया के सुपढाका निवासी को वन अधिकार भूमि का पट्टा उपस्थित जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news