सरगुजा

पंडो परिवारों में असामयिक मौतों पर बृहस्पति ने कहा हमारी और सरकार की पूरी संवेदना
22-Sep-2021 12:02 AM
पंडो परिवारों में असामयिक मौतों पर बृहस्पति  ने कहा हमारी और सरकार की पूरी संवेदना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 21 सितंबर। विधायक बृहस्पति सिंह ने क्षेत्र में पंडो जनजाति के लोगों की लगातार हो रही मौत को लेकर आज अपने निवास पर पत्रकार वार्ता ली।

इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनजागृित के अभाव में पंडो परिवारों में हुई असामयिक मौतों पर हमारी और हमारे सरकार की पूरी संवेदना है। छत्तीसगढ़ शासन पंडो जनजाति के लोगों को शासन के हर एक योजना का लाभ देने के लिए वचनबद्ध है। हमारा लगातार प्रयास है कि पंडो जनजाति के लोगों में जनजागृति लाई जाए, साथ ही साथ उनकी समस्याओं का तत्काल निपटारा हो, इसलिए हमारे अधिकारी उनके घरों तक पहुंच रहे हैं। लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जा रहा है। वहीं राजस्व विभाग पंडो जनजाति के लोगों के घरों तक पहुंच कर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं का भी निपटारा कर रहा है साथ ही अन्य विभाग भी पंडो जनजाति बहुल गांव में शासन की योजनाओं का लाभ हर एक हितग्राही को दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मैं खुद लगातार गांव के एक एक घर के लोगों की जानकारी ले रहा हूं एवं बीमार लोगों के बेहतर इलाज की पहल की जा रही है।

श्री सिंह ने कहा कि मुझे जैसे ही मालूम चला कि हमारे क्षेत्र में पंडो जनजाति के लोगों की मौत बीमारी से हो रही है, तत्काल मैंने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद तत्काल इस पर पहल हुई प्रशासन के द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्य हो रहा है।

पैसा बढ़ाने के लिए नेताम ने दिया धरना

क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर के सामने से रेत की गाडिय़ां गुजर रही है उनके द्वारा कुछ नहीं किया जा रहा है। पहले उन्हें 2000 रुपए पर गाड़ी मिलता था जिसे ढाई हजार कराने के लिए बीते दिनों ग्राम महावीरगंज में धरना दिया गया था। विधायक ने कहा कि रामविचार नेताम बड़े नेता है उनकी दिल्ली में सरकार है वह चाहे तो केंद्र से टीम बुलाकर जांच करवा सकते हैं परंतु वे खुद इसमे संलिप्त है। रेत का अवैध उत्खनन नेताम के लोग ही कर रहे हैं कोई भी जाकर देख सकता है पूछ सकता है पोकलेन मशीन एवं जेसीबी किनके हैं।

रेणुका सिंह पर साधा निशाना

विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि रेणुका सिंह केंद्र में मंत्री हैं एवं रामविचार नेताम राज्यसभा सांसद हैं अगर पहल करते तो पंडो, परहिया, अगरिया, लोहार, नगेसिया, किसान को आदिवासी का दर्जा दिला देते, परंतु अफसोस इनके द्वारा आज तक कोई पहल नहीं की गई।सिर्फ हमदर्दी का नाटक किया जा रहा है यदि पंडो जनजाति के लोगों को आदिवासी का दर्जा मिलता तो उनकी बड़ी समस्या खुद-ब-खुद हल हो जाती। मैं जब विपक्ष में था तब भी इस मुद्दे को बराबर उठाते रहा और आज भी इस मुद्दे को लेकर मैं मुखर हूं। केंद्र सरकार को इस पर तत्काल पहल किए जाने की आश्यकता है।

विपक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री को लेकर फैलाया जाता है भ्रम

ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन हाईकमान के द्वारा बहुत सोच-समझकर किया गया है। टी एस सिंह देव हम सबके आदरणीय है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। भूपेश बघेल एवं टी एस सिंह देव के बीच कोई मतभेद नहीं है। भूपेश बघेल अपने सभी वरिष्ठ सहयोगियों का बहुत सम्मान करते हैं वे टीएस सिंह देव का पैर छूते हैं। जबसे वे मुख्यमंत्री बने हैं तब से लगातार छत्तीसगढ़ के सुख समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं। आज हर एक छत्तीसगढ़ी के चेहरे पर मुस्कान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों से है। आज समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसके लिए योजनाएं नहीं बन रहे हैं एवं धरातल में उसका क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विपक्ष घबराया है जिस कारण विपक्ष सरकार को बदनाम करने के लिए उतारू रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news