बलरामपुर

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने नपा कार्यालय में जड़ा ताला
22-Sep-2021 12:03 AM
 अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने नपा कार्यालय में जड़ा ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 21 सितंबर। नगर पालिका परिषद के सर्वदलीय मंच के बैनर तले नगर पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने ताला जड़ दिया है।

बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गोविंद राम ने बताया कि हमारे द्वारा नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित गुप्ता को लिखित में कई बार परिषद की बैठक करने के संबंध में पत्र दिया गया, लेकिन नगरपालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित गुप्ता के पदभार ग्रहण के 45 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक परिषद की बैठक आहुत नहीं की गई है। जिससे नाराज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पार्षदों ने आज नगर पालिका परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां परिषद की बैठक नहीं होने की वजह से विकास के कार्य रुक गए हैं। जहां ताला चढ़ते हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों ने कार्यालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। और उनकी मांग है कि जब तक परिषद की बैठक के संबंध में लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक नगर पालिका परिषद कार्यालय का ताला नहीं खोला जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका के सीएमओ के द्वारा जानबूझकर बैठक नहीं किया जा रहा है। सारे नियमों कायदे कानून को ताक में रखकर बैठक आयोजित करने में आनाकानी की जा रही है। जिसके विरुद्ध पूर्व में ही अध्यक्ष एवं पार्षदों ने अनुविभागीय की दंडाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था।

सर्वदलीय मंच के बैनर तले अध्यक्ष गोविंद राम के साथ उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रवीण गुप्ता,पार्षद विनय यादव, दिलीप सोनी,अमित गुप्ता, संजीत सिंह,साकल राम पार्षद पति सुदेश्वर तिवारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news