सरगुजा

मंत्री अमरजीत के विशेष प्रयास से माँ महामाया एयरपोर्ट उन्नयन जल्द होगा शुरू
22-Sep-2021 12:05 AM
मंत्री अमरजीत के विशेष प्रयास से माँ महामाया एयरपोर्ट उन्नयन जल्द होगा शुरू

राजस्थान के ब्रम्हा कंस्ट्रक्शन को मिला टेंडर

अम्बिकापुर, 21 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में और खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विशेष प्रयास व पहल से माँ महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर दरिमा के उन्नयन का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए कुल 4398.58 लाख रुपए की निविदा आमंत्रित की गई थी और इस निविदा के मुख्य शर्त के रूप में कम्पनी का एयरपोर्ट निर्माण के क्षेत्र में अनुभवी एवं अग्रणी होना आवश्यक था, जिसे पूरा करते हुए ब्रम्हा कंस्ट्रक्शन कम्पनी राजस्थान ने यह निविदा प्राप्त कर ली है।

बताया जा रहा है कि ब्रह्म कंस्ट्रक्शन कंपनी राजस्थान को एरोड्रम बनाने में महारत हासिल है। कंपनी दरिमा में 10 दिनों के अंदर ही काम शुरू कर देगी। निविदा के अनुसार कंपनी को 6 महीने के अंदर उन्नयन कार्य को पूरा करके देना है।उन्नयन कार्य पूरा होने के बाद अंबिकापुर,रायपुर व बनारस हवाई सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट में घरेलू उड़ान शुरू करने को लेकर लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे है।सरगुजा में हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने साल 2016 में अनुमति दी थी।अनुमति मिलने के बाद से दरिमा में एयरपोर्ट के निर्माण का काम किया जा रहा है।160 हेक्टेयर भूमि पर 22 करोड़ की लागत से छोटे विमान के हिसाब से टर्मिनल भवन, वॉच टावर, रनवे, एटीसी टावर सहित सभी निर्माण कार्य पूरे कराए जा चुके थे लेकिन बाद में 72 सीटर विमान शुरू करने का प्रस्ताव आने के बाद अब रनवे की लम्बाई 1500 मीटर से बढ़ा कर 2100 मीटर करना है।इसके साथ ही 200 सीटर टर्मिनल भवन के निर्माण की योजना है।

,जिसके लिए शासन को 81 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया था।इसके पश्चात मंत्री अमरजीत भगत ने दरिमा एयरपोर्ट को केंद्र सरकार से 3 सी श्रेणी में अपग्रेड करने की मंजूरी देने के साथ ही 47 करोड़ की मंजूरी सरकार ने दी थी।वर्तमान में एक बार फिर मंत्री अमरजीत भगत के विशेष पहल पर उन्नयन का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है।

रायपुर और बनारस के लिए सफर होगा आसान

अंबिकापुर उत्तर छत्तीसगढ़ का एक बेहद महत्वपूर्ण शहर है। जगदलपुर एयरपोर्ट के बाद अंबिकापुर एयरपोर्ट के उन्नयन से छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा मिलेगी। साथ ही सरगुजा जिले का मैनपाट प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन है, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ हवाई सेवा शुरू होने का फायदा क्षेत्रवासियों का मिलेगा। रायपुर और बनारस के लिए उनकी यात्रा अवधि कम हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news