सूरजपुर

पीएम फसल योजना की राशि को फर्जी तरीके से निकालने का आरोप
22-Sep-2021 12:18 AM
 पीएम फसल योजना की राशि को फर्जी तरीके से निकालने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 21 सितंबर। विकासखंड भैयाथान क्षेत्र के किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भैयाथान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि को फर्जी तरीके से किसानों के खाते से आहरण करने का आरोप लगाया है। कल पीडि़त किसानों ने कलेक्टर को सात दिवस में पैसे दिलाए जाने की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा है।

  मालूम हो कि भैयाथान क्षेत्र के नवापारा, बीरमताल, खंडगवा सहित आसपास के कई ग्राम पंचायतों के किसानों के खाते में  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत शासन द्वारा वर्ष 2018-19 की राशि आई थी। आरोप है कि बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा मिलीभगत कर बिना किसानों के हस्ताक्षर व बिना जानकारी दिए आहरण कर ली गई।

 राशि के लिए बैंक में चक्कर लगाते लगाते थक हारकर किसानों ने क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें किसानों द्वारा सात दिन के अंदर निराकरण करने की मांग की है। किसानों ने यह भी बताया कि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को एहसास हुआ कि अब उक्त राशि के हेर-फेर को दबाना संभव नहीं है, तब उनके द्वारा क्षेत्र के कई किसानों के पास स्वत: जाकर राशि का भुगतान आगामी 26 सितंबर लिखित रूप में देकर आश्वासन दिया गया है और किसानों से कहा है कि कहीं शिकायत ना करिए जल्दी ही उक्त राशि वापस कर दूंगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मार्तण्ड साहू, शांतनु गोयल, हृदय सिंह सौरभ साहू व किसान भरत कुमार आनंद राम रामचंद्र बंसीलाल द्वारिका साहू शोभाराम, भैयालाल सुमारू साहू बसंत संतोष चंद्रिका रामेश्वर राजेंद्र प्रसाद राधेश्याम केवल राम बहाल सहित काफी संख्या में पीडि़त किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news