कोण्डागांव

नाबालिग नहीं लौटी घर, जांच
22-Sep-2021 12:20 AM
 नाबालिग नहीं  लौटी घर, जांच

केशकाल, 21 सितंबर। सब्जी फार्म हाउस में काम करने गयी नाबालिग के घर नहीं लौटने पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

 केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी प्रार्थी ने मंगलवार को केशकाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया है कि उसकी नाबालिग बेटी 20 सितम्बर की सुबह लगभग 10 बजे सब्जी फार्म बोरगांव में काम करने जाने के नाम पर घर से निकली थी,  जो कि प्रतिदिन शाम 6 बजे वापस घर आ जाती थी, लेकिन उस दिन नहीं लौटी। उसके कार्यस्थल में जाकर पता करने पर भी वह नहीं मिली। ततपश्चात आस पास के रिश्तेदारों के घर भी ढूंढने पर उसका कोई पता नहीं चल पाया है। हमें लगता है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक सुनिता उइके ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर केशकाल थाने में धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गुमशुदा बच्ची की पतासाजी शुरू कर दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news