बलौदा बाजार

श्री सीमेंट संयंत्र व आंदोलनरत मजदूरों के मध्य बनी सहमति, मांगें हुई पूरी
22-Sep-2021 4:54 PM
श्री सीमेंट संयंत्र व आंदोलनरत मजदूरों के मध्य बनी सहमति, मांगें हुई पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 सितंबर।
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा की उपस्थिति में श्री सीमेंट संयंत्र एवं आंदोलनरत मजदूरों के मध्य सहमति बनी। आंदोलनरत मजदूरों की मांगें पूरी होने से हर्ष का माहौल है। 

ज्ञात हो कि भाटापारा अंतर्गत संचालित श्री सीमेंट संयंत्र के विरूद्ध 2 अगस्त को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल किया गया था। जिनके पूर्ण नहीं होने पर पुन: जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के तत्वावधान में संयत्र के मजदूरों सहित विगत दो दिवस से अपने मांगों को लेकर अनिश्चित कालिन आंदोलन पर थे। श्री सीमेंट संयंत्र के द्वारा राकेश वर्मा की उपस्थिति में मांगों को पूरा किया गया है। 

संयंत्र के द्वारा कहा गया कि वेज बोर्ड लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत वेज बोर्ड नियम लागू किया जाएगा, संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों के अवकाश (सीएल) की मांग को तत्काल प्रभाव से लाने की बात कही गई, जो श्रमिक आईटीआई किये हैं, उनको अकुशल श्रमिक की श्रेणी से हटाकर कुशल श्रमिक की श्रेणी में रखते हुए पदोन्नति दिया जाएगा तथा संयंत्र में जो श्रमिक विगत 5 वर्षों से कार्यरत हैं। उनको नियमित करने हेतु दो दिन के भीतर बैठक कर संयंत्र के थर्ड यूनिट में लिया जाएगा। 

मांगों के पूरा होने से श्रमिक संघ में अत्यंत हर्ष का माहौल देख गया व श्रमिक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा राकेश वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त संबंध में राकेश वर्मा द्वारा कहा गया कि श्रमिकों की उक्त सभी मांगे जायज मांगे हैं, जिसे श्री सीमेंट संयंत्र को पूरा करना ही था और कहा कि क्षेत्र के श्रमिक भाईयों के साथ कभी भी अन्याय होने पर मैं सदैव उनके साथ देने हेतु तत्पर रहूंगा। 

उक्त अवसर पर आनंद बंदे, भानू वर्मा, राम खिलावन शर्मा, राजू यादव, दीलीप वर्मा, संतोष साहू, चेतन वर्मा, छत्रपाल, जीतेन्द्र वर्मा, संजीव संजू सिंग, रितेश ठाकुर, सुधीर जैन, रिंकु हबलानी, धीरज साहू, शैलेन्द्र बंजारे, सोनू वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, पंकज वर्मा, हेमंत वर्मा, सोमनाथ धु्रव तथा श्रमिक संघ के पदाधिकारीगण व अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news