राजनांदगांव

शिक्षिका अभिशिक्ता सम्मानित
22-Sep-2021 4:56 PM
शिक्षिका अभिशिक्ता सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर
। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोईरडीह में पदस्थ शिक्षिका अभिशिक्ता फंदियाल को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसियेशन ऑफ  इंडिया चैप्टर राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा 19 सितंबर को लालबहादुर नगर क्षेत्र में एक दिवसीय रीजनल वर्कशॉप एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम संयोजक शिक्षक धनेश राम सिन्हा ने बताया कि शिक्षिका अभिशिक्ता फंदियाल को स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उनके रचनात्मक योगदान, राष्ट्रीय एकता की दिशा में कार्य करने, विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में निरंतर जागरूकता प्रदान करने, छात्रों के प्रयास को अपने प्रयोगधर्मिता के माध्यम से नई दिशा देने एवं छात्रों को ज्ञान अर्जित करने, सहायक नए अभिनव प्रयासों के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

इनकी इस उपलब्धि पर छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनंादगांव के प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे, जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े, सदस्यगण बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू, जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषणलाल साव, रंजीत सिंह कुंजाम, जितेन्द्र बघेल, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, मालती टंडन, सीएल चंद्रवंशी, पीएल साहू, देवचंद बंजारे, शिव प्रसाद जोशी, सुधांशु सिंह, विरेन्द्र रंगारी, नितेश मेश्राम, रमेश कुमार साहू, सुखराम खोब्रागढ़े, सिद्धेश्वरी वर्मा, ईश्वर टंडन, अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, मुकेश शुक्ला, आदित्य तिवारी, हेमंत पांडेय, एचके सोनसारवां, बीके गुप्ता एवं साथियों ने हर्ष व्यक्त करते शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news