सरगुजा

क्षमावाणी के साथ पर्युषण पर्व का समापन
22-Sep-2021 4:59 PM
क्षमावाणी के साथ पर्युषण पर्व का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 22 सितंबर।
श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, चोपडा पारा में दिगम्बर जैन समाज के दस दिन से चल रहे पर्युषण पर्व का समापन मंगलवार को हो गया। मंगलवार प्रात: अभिषेक शातिधारा, पूजन के पश्चात् विगत वर्ष में हुयी गलतियों के लिये एक दूसरे से क्षमा याचना की गयी।

धर्म के दसलक्षणों को आत्मसात करने के लिये यह पर्व प्रत्येक वर्ष भाद्र माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी / पंचमी से प्रारंभ होते हैं और जैन समाज के अनुयायी- उत्तम क्षमा मार्दव, आजव शौच (शुबिना) सत्य, तप, ध्याग, आकिन्चन, ब्रम्हचर्य इन दस धर्मों की आराधना करते हुये उन्हें आत्मसात करते हैं। इसी क्रम में महावीर जैन की पत्नी किरण जैन ने 10 दिन के निर्जल उपवास की साधना निर्विघ्न संपन्न की संपूर्ण दिगम्बर जैन समाज ने उनके इन लप की अनुमोदना की। 

उन्हें ससम्मान शोभायात्रा के साथ मंदिर जी से उनके निवास पर पारणा (दस दिन के उपवास के बाद) कराया गया ।
पर्व पर संध्या आरती के पश्चात बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, उसके पश्चात पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन के अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष महावीर जैन, सचिव राजेश जैन, महामंत्री अजित जैन (रामू भैया) सहित महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news