बलौदा बाजार

बुजुर्ग से घर में घुसकर मारपीट, आरोपी पर कार्रवाई नहीं, एसपी से शिकायत
22-Sep-2021 5:11 PM
बुजुर्ग से घर में घुसकर मारपीट, आरोपी पर कार्रवाई नहीं,  एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कसडोल, 22 सितंबर।
नगर कसडोल के वार्ड नम्बर 8 बलार रोड में 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है । जिसकी कसडोल पुलिस थाना में पीडि़त पक्ष द्वारा रिपोर्ट पर कार्रवाई में विलंब होने पर पीडि़त द्वारा पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई. के. एलिसेला को शिकायत की गई है ।

घटना 6 सितंबर 2021 की है, जिसमें पीडि़त 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर के कमरे में सोया था कि नगर का एक युवक अनिल धीवर कमरे में घुसा और सोए बुजुर्ग का हाथ पैर बांध कर कमरे की सिटकिनी अंदर से बंद कर लात घूंसों से अंधाधुंध मारपीट करने लगा।

बताया गया कि पीडि़त के जोर जोर से चिल्लाने पर अन्य कमरों में मौजूद बहुओं ने आवाज सुनकर दौड़ी। कमरा अंदर से बंद होने पर दरवाजा तोडक़र अंदर गईं। जहां उक्त आरोपी हाथ पैर बांधकर बुजुर्ग को पाी रहा था। महिलाओं ने रस्सी खोले और आरोपी से बुजर्ग को बेवजह मारने का कारण पूछा, जिस पर रोज आकर मारने की बात कहकर जान से मारने का धमकी देकर चला गया। जिसकी रिपोर्ट तुरन्त कसडोल थानें में कई गई। कसडोल पुलिस द्वारा डॉक्टरी मुलाहिजा भी करवाया गया था।

पीडि़त का कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुजुर्ग अपने पुत्र को शिवरीनारायण से लेकर पुन: कसडोल थाना पहुंचा। पीडि़त बुजुर्ग का कहना है कि बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भी मुलाहिजा कराया गया है, जिसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त द्वारा एसपी कार्यालय पहुंच कर 21 सितंबर को लिखित शिकायत दी गई है ।

मामले के संदर्भ में नव पदस्थ थाना प्रभारी टीआई आशीष राजपूत ने बताया कि 17 सितम्बर को अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। बताया गया कि आरोपी पर अपराध क्रमांक 434/2021 कायम कर धारा 294,506,323,452 की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत की कापी भी मिल गई है, जिन्हें पूरी मामले की जानकारी से अवगत करा दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news