कोरिया

दो दिन में 22 हजार से अधिक को कोरोना टीका
22-Sep-2021 5:31 PM
दो दिन में 22 हजार से अधिक को कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 22 सितंबर।
वैक्सीनेशन में पिछड़े कोरिया जिले में कलेक्टर श्याम धावड़े की पहल रंग लाते दिख रही है, एक ओर जहां प्रतिदिन 2 हजार से ढाई हजार वैक्सीन लगाई जाती थी, बीते दो दिन में रिकार्ड 22 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन हुआ है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर कर रहे है, इस कार्य में उन्होंने हर विभाग को लगाया है, साथ नोडल अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की है। अभी पहले डोज के 2 लाख 10 हजार और दूसरे डोज के 3 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीन का लगाया जाना बाकी है।

सोमवार को कलेक्टर श्याम धावड़े ने टीएल के बाद वैक्सीन अभियान की शुरूआत की, वे स्वयं सोनहत पहुंचें और पहले दूरस्थ क्षेत्रों को वैक्सिनेट करने पर जोर दिया। वहीं दूसरे दिन खडग़वां तहसील के कई ग्रामों का दौरा कर वैक्सिनेशन मे लगे मेडिकल स्टॉॅफ और अन्य अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक हेल्थ वर्करों को  पहला डोज 8648, दूसरा डोज 7066, फ्रंटलाइन वर्करों को पहला डोज 6498, दूसरा डोज 4785, 45 प्लस को पहला डोज 119048, दूसरा डोज 43304, 18 से 44 वर्ष को पहला डोज 122117, दूसरा डोज 25865 लग चुका है। जिले मेें कुल पहला डोज 256311 और दूसरा डोज 81020 लगाया गया है। पहले के मुकाबले दूसरे डोज को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। बीच में वैक्सिनेशन की रफ्तार एकदम धीमी हो गई थी।

कलेक्टर की मुहिम से पकड़ी रफ्तार
कलेक्टर श्याम धावड़े की वैक्सिनेशन को लेकर जारी मुहिम से वैक्सिनेशन की राफ्तार में तेजी आई है। जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को कुल 4357 लोगों को वैक्सिनेट किया गया था, इसमें पहला डोज 2782 और दूसरा डोज 1575 लोगों को लगाया गया था, जबकि मुहिम शुरू होने के बाद 20 सितंबर को 11303 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें पहला डोज 7954 और दूसरा डोज 3349 लोगों को लगाया गया। 21 सितंबर को 11330 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें पहला डोज 7787 और दूसरा डोज 3543 लोगों को लगाया गया। आंकडों से साफ नजर आ रहा है कि वैक्सिनेशन की मुहिम रंग लाने लगी है। प्रशासन ने प्रतिदिन 12950 वैक्सीन लगाने का और 30 सितंबर तक जिले मे पूर्ण वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा है।

गांव-गांव पहुंच रहे अधिकारी
पूर्व में कलेक्टर द्वारा 60 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है, वैक्सीन के लिए उन्हें उनके दिए ग्राम पंचायत में उपस्थित रह कर कार्य करने को कहा गया है। ऐसे में गांव गांव अधिकारी पहुंच रहे है। इसके अलावा शहर से लेकर गांव गांव तक वैक्सीनेशन का कार्य करने में स्वास्थ्य विभाग का दल टीकाकरण करने पहुंच रहा है। टीके को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांतियों के चलते टीकाकरण नहीं करवा रहे है जिन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य भी सरकारी अमले व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नही कलेक्टर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरान कर वहां टीकाकरण की स्थिति प्राप्त कर रहे है। इसके अलावा जिन ग्रामों में कलेक्टर पहुंच रहे है उन गांवों के लोगों को जो अब तक टीकाकरण किन्ही कारणों से नही करा पाये है उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।

दूसरे डोज को लेकर बरत रहे लापरवाही
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। जिले के ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन का पहला डोल तो ले लिये है लेकिन दूसरा डोज निर्धारित समय पर नही लगवा रहे है। शहरी क्षेत्र में स्थिति तो ठीक है। शहरी क्षेत्र में जागरूक लोगों द्वारा पहला व दूसरा डोज अधिकतर ने ले लिया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे है जिन्होन पहला डोज तो ले लिया है लेकिन दूसरा डोज की समय पूरा होने के बाद भी टीकाकरण केंद्र तक नही जा रहे है।

बाकी है वैक्सीनेेशन
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में कुल जनसंख्या 6 लाख 57 हजार 488 है, जिसमें 337331 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें पहला डोज 256311 और दूसरा डोज 81020 लगाया गया है। जिसमें 18 से 44 के 4 लाख 91 हजार 816 और 45 प्लस के 1 लाख 644 कुल 5 लाख 92 हजार 460 लोगों को वैक्सीन का लगाया जाना बाकि है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news