रायगढ़

ओंगना पोटिया मार्ग में फिर नजर आए दो दंतैल
22-Sep-2021 5:41 PM
ओंगना पोटिया मार्ग में फिर नजर आए दो दंतैल

लगातार फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 22 सितंबर। 
धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना से पोटिया वन मार्ग में सडक़ के बीच सोमवार को फिर दंतैल हाथी खड़ा नजर आया । जिससे आवागमन करने वालों में हडक़ंप मच गया। कुछ देर तक राहगीर डरे सहमे मार्ग के दोनों छोर में खड़े रहे, जब तक की वह जंगल की ओर रुख नहीं कर लिया। फिर भी मन में भय लिए लोग जैसे तैसे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6 बजे ओंगना पोटिया मार्ग के बीच जब लोग अपने घरों की जा रहे थे, तभी रास्ते के बीचों बीच एक हाथी जंगल से निकल कर आ धमका, जिसे देख आवाजाही करने वालों के हाथ पांव फूलने लगे। कुछ देर तक लोग वहीं सडक़ के दोनों छोर में सुरक्षा की दृष्टि से थम से गए जब तक कि हाथी जंगल के अंदर नहीं चले गया। हाथी के जंगल अंदर जाने के बाद भी डर डर कर लोग सडक़ पार कर घर की ओर जा सके। 

बताया जा रहा है करीब 4 दिनों से ये दोनों हाथी ग्राम अमापाली, आमगाँव ,पोटिया और ओंगना गांव किनारे जंगल में घूम रहे हंै।
इधर हाथी लगातार फसलों को क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रहे हैं। देखा यह जा रहा है की हाथी पलभर में इस जंगल से उस जंगल विचरण कर रहे जिससे हाथी का लोकेशन सहीं ढंग से नही मिल पा रहा है। जिस कारण वनकर्मियों को शायद हाथी आमद की सटीक जानकारी भी नही हो पा रही है और जिसका खामियाजा शायद हाथी प्रभावित भोले भाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। रात में ग्रामीण जग जग कर सोने को मजबूर है ताकि किसी भी तरह की नुकसानी से बचें और लोगों को बचाया जा सके ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news