रायगढ़

मोटर सायकल पर शराब का अवैध परिवहन, गिरफ्तार
22-Sep-2021 5:42 PM
मोटर सायकल पर शराब का अवैध परिवहन, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 22 सितंबर। 
चक्रधर नगर और जूटमिल चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग- अलग क्षेत्रों में दबिश देकर 25 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर 20 सितंबर की रात्रि बोईरदादर चौक के पास बिना नंबर मोटर सायकल  पर शराब परिवहन करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़े। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गोवर्धनपुर से रायगढ़ की ओर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु ले जाने वाला है। संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम प्रकाश महिलाने उम्र 23 वर्ष ग्राम कुनकुनी थाना खरसिया जिला रायगढ़ अंबेडकरनगर डीपापारा चौकी जूटमिल का रहने वाला बताया। आरोपी से पास से 05 लीटर क्षमता वाली 03 नग प्लास्टिक के जरीकेन में 15 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 1,500 रूपये जप्त किया गया है। थाना चक्रधरनगर में आरोपी पर धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

इसी क्रम में आज जूटमिल क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा जेल पीछे प्रगति नगर में आरोपी अकबर खान उम्र 27 वर्ष सा. जिला जेल पीछे प्रगति नगर जिला रायगढ़ को पैदल 5-5 लीटर क्षमता वाली दो जरिकनों में महुआ शराब लाते हुये पकड़े। आरोपी से कुल 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। चौकी जूटमिल में आरोपी पर धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news