गरियाबंद

राजिम से पोखरा तक होगी रोड चौड़ीकरण
22-Sep-2021 5:58 PM
राजिम से पोखरा तक होगी रोड चौड़ीकरण

जनपद सभापति ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में गरियाबंद जिले को 58 करोड़ 33 लाख 43 हजार रूपये लागत के 14 विकास कार्यों की सौगातें दी। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े थे।

विकास कार्यों में राजिम विधानसभा में 2409.04 लाख रूपये की लागत से ग्राम पोखरा मार्ग लंबाई 14 कि.मी. का उन्नयन कार्य, ग्राम रवेली से मड़वाडीह रोड़ लम्बाई 3 किमी का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति 225.18 लाख रुपये तथा ग्राम मडेली जरगांव पर घुनघुटी नाला पर पुल निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 391.75 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया है। उक्त कार्यों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

भूमिपूजन को लेकर क्षेत्र के जनपद सभापति अर्चना ने क्षेत्र की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेष शुक्ल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है। 

जनपद सभापति ने बताया कि राजिम-पोखरा-महासमुंद मार्ग निर्माण को लेकर शीर्ष नेताओं सहित विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर अवगत कराया गया था कि यह मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है। राजिम से महासमुंद जिला को जोडऩे वाली यह मार्ग शॉर्टकट व 40-50 गांव को जोड़ती है। मार्ग से धर्म नगरी राजिम, तहसील कार्यलय, धान मंडी, सब्जी मंडी, कॉलेज, स्कूल, मुंडन संस्कार सहित अन्य आवागमन के लिए आना जाना पड़ता है। सडक़ खराब व जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से आवागमन में परेशानी होती थी।

 उक्त समस्या को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू व विधायक अमितेश शुक्ल ने आश्वस्त किया कि रोड चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसका 19 सितम्बर को विधिवत भूमि पूजन कर क्षेत्र में सौगात दी है। जनपद सभापति ने कहा कि विकास कार्यों को गति देना कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जी के प्रयास से क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की अनुशंसा किया जा रहा है। 

अंचल में लगातार विकास कार्य को गति दे रहे हैं। उनके द्वारा नहर, नाली, सडक़ें, सामुदायिक भवन, हाट बाजार सहित अनेकों जनहित के कामों को अंजाम दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news