दुर्ग

सफाई नहीं, बिल्डिंग मटेरियल, कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना
22-Sep-2021 5:59 PM
सफाई नहीं, बिल्डिंग मटेरियल, कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना

दुर्ग, 22 सितंबर। निगम आयुक्त हरेश मंडावी 20 सितम्बर को प्रात: 6 बजे वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सीएसआई जेएस भूपाल के साथ गलियों में पैदल निकले। 

वार्ड निरीक्षण में 3 से 4 जीवीपी पाइंट पर मलबा पाये जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को तत्काल फाईन करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान 9 कर्मचारियों में से 3 कर्मचारी अमीतदीप, कीर्तन चंदेल एवं गजराज मौके पर कार्य में अनुपस्थित पाए जाने के कारण आयुक्त ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को दिए। 

पूरे वार्ड में भ्रमण के दौरान साफ-सफाई ठीक नहीं पाए जाने एवं कचरों का ढेर एवं मलबा नहीं उठने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सुपरवाइजर विनोद पात्रे को हटा कर दूसरे सुपरवाइजर अनिल भट्ट को तत्काल जिम्मेदारी देते हुए कार्य सम्हालने को निर्देशित किया। स्वच्छता निरीक्षक जेएस भुपाल द्वारा महेश मिश्रा द्वारा बिल्डिंग मटेरियल रोड में रखने पर 500 रुपए, किशोर कुमार गोस्वामी पर 300 रुपए का जुर्माना लगाया गया। आयुक्त द्वारा 19 सितंबर को डेंगु अभियान के तहत वार्ड 48 में निरीक्षण किया गया था तथा भैंस पालने वाले संचालक को 1000 फाईन करने निर्देशित किया गया था। जिसे स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराठे द्वारा फाईन लेकर निगम कोष में जमा कराया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news