धमतरी

छग मेमन जमात के फारुक अध्यक्ष, रोकडिय़ा सचिव, उमरानी कोषाध्यक्ष निर्वाचित
22-Sep-2021 6:49 PM
  छग मेमन जमात के फारुक अध्यक्ष, रोकडिय़ा सचिव,  उमरानी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 सितंबर। मुस्लिम मेमन जमात की सर्वमान्य संस्था छत्तीसगढ मेमन एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का चुनाव आम राय से किया गया।

 मेमन जमात खाना गढिय़ारी रायपुर मे आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न गांव शहर से आए मेमन समाज के लोगों ने आगामी तीन साल के लिए चुनाव अधिकारी डा. फारुक मेमन सिमगा वाले की अगुवाई में नये पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया। जिसके मुताबिक अध्यक्ष हाजी मोहम्मद फारूक वारसी रायपुर, सचिव हाजी मो.दिलावर रोकडिय़ा धमतरी एवं कोषाध्यक्ष हनीफ उमरानी रायपुर चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जमात के लोगों ने मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जताई है कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए यह टीम अच्छा काम करेगी। कोषाध्यक्ष हनीफ भाई ने जमात का शुक्रिया अदा करते हुए कमेटी की ओर से भरोसा दिलाया कि हमारी टीम छत्तीसगढ़ में विभिन्न गांव, नगर, शहर में बसे मेमन जमात के लोगों को एकजुट कर सभी को एक मंच में लाने का काम करेगी।

सचिव श्री रोकडिय़ा ने बताया कि अलग-अलग शहरों में मेमन कांन्फ्रेंस कर समाजिक प्रकरणों का निराकरण कर आर्थिक, शैक्षणिक और समाजिक असमानता को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। कुरुद के हाजी सुलेमान हलारी, बब्बू भाई सहित धमतरी,गरियाबंद, महासमुंद, बेमेतरा, रायपुर आदि के समाजजनों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news