बस्तर

विजर्सन के दौरान बुजुर्ग से मारपीट करना युवक को पड़ा महँगा, गया जेल
22-Sep-2021 6:54 PM
   विजर्सन के दौरान बुजुर्ग से  मारपीट करना युवक को  पड़ा महँगा, गया जेल

जगदलपुर, 22 सितंबर। गणेश प्रतिमा विजर्सन के  दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति से गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकडक़र जेल भेज दिया है,

 मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 20 सितंबर की रात्रि में धरमपुरा में मोटरू प्रकाश चौधरी को गणेश प्रतिमा विजर्सन में शामिल उमेश सक्सेना,राहुल,वासू व आशिष द्वारा आपस में लडाई झगड़ा कर रहे थे, मोटरू प्रकाश के द्वारा समझाईश देने व आपस में लड़ाई नही करने की बात कहने पर आरोपियों ने मोटरू प्रकाश के साथ ही गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट किया गया, मामले में घायल के पुत्र मोटरू सूर्यरत्ना श्रीनिवास के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 294,323, 506बी, 456,34 भादवि दर्जकर जांच में लिया गया, निरीक्षक एमन साहू के तत्काल आरोपी को पकडऩे की बात कही, जिसके बाद आरोपी वासु से_ी को पकड़ा गया,  पुछताछ के बाद आरोपी वासु से_ी 23 साल निवासी धरमपुरा जगदलपुर को गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वही मामले के अन्य आरोपी उमेश, राहुल व आशीष स्वामी सभी फरार है, टीम द्वारा उनकी भी खोजबीन की जा रही है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होने की बात कही जा रही है,

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news