बलौदा बाजार

सरकारी स्कूल परिसर में भरा है लबालब पानी, भय के साये में भविष्य गढऩे को मजबूर नौनिहाल
22-Sep-2021 7:01 PM
सरकारी स्कूल परिसर में भरा है लबालब पानी, भय  के साये में भविष्य गढऩे को मजबूर नौनिहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 सितंबर। एक ओर अभियान चलाकर बच्चों को स्कूलों तक लाने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर लवन नगर के बाजार रोड स्थित प्राथमिक शाला परिसर में बारिश का पानी भरने से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गंदे पानी का जमाव होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

 स्कूल के आसपास खड़ी लंबी-लंबी घास व पानी जमा होने से स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण छात्र-छात्राओं को पानी के बीच से स्कूल आना-जाना करना पड़ रहा है। स्कूल परिसर में लबालब पानी भरे होने के कारण छोटे-छोटे बच्चें फिसलकर गिर जाते है। स्कूल के गेट से लेकर स्कूल तक दो फीट तक पानी भरा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक के सामने स्थित प्राथमिक शाला लवन की स्थापना 100 वर्ष पहले हुई है। इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की दर्ज संख्या 500 से अधिक हुआ करता था, जो सिमटकर 150 के आसपास रह गई है। इस सरकारी स्कूल की स्थिति ऐसी रह गई है कि बच्चे स्कूल जाने से कतराते है। बारिश का सीजन शुरू होते ही स्कूल परिसर में घुटनो तक पानी जमा हो गया है। बच्चे घुटनों भरे पानी को लांघकर बड़ी मुश्किल से स्कूल पहुंचते है।

पीने का शुद्व पानी नहीं है और शौचालय में पसरी है गंदगी

प्राथमिक शाला लवन में पीने का शुद्व पानी का अभाव है, बच्चे अपने-अपने घर से पानी बॉटल लेकर पहुंचते है। स्कूल में बने शौचालय में गंदगी पसरी हुई है, हमेशा गंदगी होने की वजह से बच्चे शौचालय का उपयोग नहीं करते है।

शिक्षक द्वारा मूलभूत व्यवस्था दुरूस्त करने किये जा रहे हैं प्रयास

प्रभारी प्रधान पाठक हरिश कोसले ने बताया कि स्कूल परिसर में जल भराव रोकने को लेकर स्कूल की ओर से कलेक्टर, शिक्षा विभाग तथा नगर पंचायत को बार-बार पत्र लिखे गए है। इसके बाद भी बीते अभी तक कोई सुधार नहीं हो सका है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से स्कूल परिसर में पानी जमा हो गया है। बच्चों का कपड़ा खराब हो जाता है। फिलहाल बच्चों के आने-जाने के लिए स्कूल के बजट से दो ट्रीप बजरी डलवाया गया है।

बार-बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं

संबंधित विभाग व जिम्मेदार अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हर साल बरसात के दिनो में स्कूल परिसर में बारिश का पानी जमा हो जाता है, जिससे शिक्षकों व बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत लवन को उक्त समस्या को लेकर लिखित में शिकायत दिया गया है, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

जलभराव के बीच बनता  है बच्चों का खाना

शासकीय प्राथमिक शाला से लगा हुआ अतिरिक्त कक्ष भवन बना हुआ है। यह भवन पानी के बीच घिरा हुआ है। अतिरिक्त शाला में बच्चो के लिए मध्यान्ह भोजन बनता है। समूह की महिलाओं के द्वारा अतिरिक्त शाला भवन में मध्यान्ह भोजन पकाया जाता है। गंदे पानी के जमाव के पास बच्चों का खाना बनता है। महिलाओं को बच्चों को खानी खिलाने के लिए परेशनी उठानी पड़ती है।

शिक्षक के द्वारा सोमवार को एक लेटर दिया गया है, इंजीनियर से स्टीमेट बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था का दूर किया जायेगा।

खीर सागर नायक, सीएमओ

नगर पंचायत लवन

पानी निकासी की व्यवस्था को नगर पंचायत द्वारा दूर किया जाता है। शिक्षक की व्यवस्था को शिक्षा विभाग द्वारा दूर किया जाता है।

अशोक वर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी

बलौदाबाजार

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news