सूरजपुर

पीएम फसल बीमा राशि निकाली, तत्कालीन शाखा प्रबंधक निलंबित
22-Sep-2021 7:31 PM
  पीएम फसल बीमा राशि निकाली, तत्कालीन शाखा प्रबंधक निलंबित

तीन सदस्यीय जांच दल गठित, कलेक्टर को सौंपेगी रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 22 सितंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि को फर्जी तरीके से निकालन की शिकायत सही मिली। आज तत्कालीन शाखा प्रबंधक भैयाथान व लेखापाल जनकपुर जगदीश कुशवाहा को जिला सहकारी बैंक सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ज्ञात हो कि विकासखंड भैयाथान क्षेत्र के किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भैयाथान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि को फर्जी तरीके से किसानों के खाते से आहरण करने के विषय को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर बुधवार को सहकारी केंद्रीय बैंक भैयाथान के शाखा प्रबंधक अजित सिंह ने प्रेस कांफें्रस आयोजित कर बताया कि स्थानीय अखबारों में खबर प्रकाशित व रामकिशुन राजवाड़े के खाते से 18 अक्टूबर 2020 को 95 हजार 6 सौ रुपए फर्जी आहरण की शिकायत को जांच दल ने सही पाया गया। जिस पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक भैयाथान व लेखापाल जनकपुर जगदीश कुशवाहा को जिला सहकारी बैंक सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है व बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडऩे की बात कही गई है।

उन्होंने आगे बताया कि बैंक प्रबंधन सरगुजा के द्वारा इस मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच दल गठित की गई। उक्त टीम के द्वारा एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंप दी जाएगी। इस मामले में कलेक्टर व एसपी के द्वारा भी अलग-अलग टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। जांच उपरांत जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों का सिलसिला बहुत पुराना

बीते कई माह से प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत किसान आए दिन करते रहे हैं। अप्रैल में ही ग्राम पंचायत सिरसी के लोगों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं मिलने की शिकायत थाना व उप पंजीयक सूरजपुर व कलेक्टर से भी की गई थी। जिस पर बैंक के पुरुषोत्तम सिंह परिहार के नेतृत्व में शंभू जायसवाल, मनीष सिंह को शामिल कर जांच दल का गठन भी किया गया था। लेकिन आज तक न तो जांच पूरा हुआ और ना ही किसानों को उक्त राशि मिल सकी।

कलेक्टर ने की जांच दल गठित

किसानों के शिकायत के बात कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित की है। उप पंजीयक गौरी शंकर शर्मा के नेतृत्व में लीड बैंक मैनेजर शिबू उपेन व नोडल अधिकारी आनंद सिंह के साथ उक्त मामले की जांच कर 10 दिन में जांच रिपोर्ट रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

तत्कालीन शाखा प्रबंधक दो बार निलंबित

बताया जाता है क अप्रैल में प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि के घोटाले की शिकायत किसानों ने की थी। शिकायत उपरांत तत्कालीन शाखा प्रबंधक जगदीश कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया था और बैंक स्तर पर 3 सदस्यीय जांच दल का भी गठन किया गया था, लेकिन जांच पूर्ण हुए बिना उनकी पदस्थापना जनकपुर कर दी गई। लेकिन जांच पूर्ण नहीं हो सकी। वर्तमान में पुन: कई गांवों के किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की, जिसके बाद सीईओ सुनील सोढ़ी के द्वारा उन्हें आज पुन: निलंबित कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news