सरगुजा

सफाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके वर्तमान अंबिकापुर के परिदृश्य को देख महापौर ने की चिंता व्यक्त
22-Sep-2021 7:39 PM
सफाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके वर्तमान अंबिकापुर के परिदृश्य को देख महापौर ने की चिंता व्यक्त

काम नहीं करने वाले कामगार की वेतन कटौती व हटाए जाने की कही बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 सितंबर। नगर निगम के मेयर इन काउंसिल की बैठक में बुधवार को 19 एजेंडों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में सफाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके अंबिकापुर के वर्तमान परिदृश्य को देखकर चिंता व्यक्त की गई।

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि जिस चीज से हमें एक अलग पहचान मिली है, अगर वह प्रभावित हुई तो यह काफी चिंता का विषय है। शहर के 48 वार्डों में से लगभग 24 वार्ड में साफ सफाई का काम ठेके में चल रहा है। बाकी जगह निगम का अमला सफाई कार्य देखता है, परंतु कई जगह सडक़ किनारे गंदगी की समस्या सामने आ रही है। इन स्थानों पर जो भी काम कर रहा है, उन सफाई कामगार और सुपरवाइजर की वेतन कटौती की जाएगी। यही नहीं जो कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं, उनका सफाया करने की बात भी बैठक में कही गई।

2020-21 में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु नवीन वाहनों की आपूर्ति के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया। इस प्रस्ताव में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद ने छोटी जेसीबी को भी जोडऩे को कहा। उनका कहना था कि छोटी जेसीबी से शहर की सकरी गलियों में भी नालियों की सफाई में काफी मदद मिल जाएगी।

बैठक में नगर में स्थित सामुदायिक भवनों की स्थिति पर भी चिंता जताई गई, कई सामुदायिक भवन की हालत खराब है। सामुदायिक भवन में देखरेख करने के लिए चपरासी रखने की भी चर्चा की गई। चंबोथी तालाब स्थित सामुदायिक भवन का आरक्षण शुल्क एवं अमानत राशि में वृद्धि करने के संबंध में चर्चा करते हुए शुल्क राशि में बढ़ोतरी पर सहमति बनी। अधोसंरचना मत अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में परिवर्तन किए जाने एवं स्वीकृत कार्यों के पूर्णता उपरांत कार्यों में बचत हुई राशि के उपयोग पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में सभापति अजय अग्रवाल आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान बनेगी

शासन की योजना के अनुसार मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान के लिए जिस स्थान पर पहले मणिपुर चौकी स्थापित थी, वहीं पर चार दुकानों को दिए जाने की बात पर सहमति हुई। वहां 4 दुकानों में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान बनाई जाएगी। इसके अलावा बाकी बचे 8 दुकानों की नीलामी होगी।

नो वेंडिंग जोन में लग रही दुकानों को लेकर कई निर्णय

बैठक में नो वेंडिंग जोन से गुमटी ठेले हटाए जाने के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वर्तमान में निगम क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित वेंडिंग जोन की संख्या 12 है। और नो वेंडिंग जोन 14 स्थानों पर बनाया गया है। इसके अलावा प्रस्तावित नवीन वेंडिंग जोन पांच स्थानों पर है। बैठक में यह बात सामने आई थी नो वेंडिग जोन में कई जगह बेतरतीब ठेले गुमटी संचालित हो रहे हैं। इसके साथ-साथ वेंडिंग जोन में गुमटी का आकार इतना बड़ा है कि सडक़ सकरी हो जा रही है। इस प्रकार की समस्या मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप भी देखी गई है।

कुंडला अस्पताल मार्ग में सडक़ के दोनों ओर बड़ी-बड़ी गुमटी स्थापित कर दी गई है। यही नहीं गुमटी के आगे गुमटी रखकर पूरे मार्ग को सकरा कर दिया गया है। बड़ी बात यह है कि वहां एक दर्जन से भी ज्यादा गुमटी जरूर रख दी गई है, परंतु उसमें कोई दुकान संचालित नहीं होती। कई गुमटी को गोदाम बनाकर दुकान नो वेंडिंग जोन में अस्पताल के सामने संचालित की जा रही है।

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि वेंडिंग जोन में निगम द्वारा मापदंड के अनुसार ही ठेला और गुमटी लगाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news