कांकेर

नाबालिग से गैंगरेप, फरार एसआई को गिरफ्तार करने एसपी को ज्ञापन
22-Sep-2021 8:39 PM
नाबालिग से गैंगरेप, फरार एसआई  को गिरफ्तार करने एसपी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 22 सितंबर। अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा जिला कांकेर एवं अन्दकुरी गंाड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. के द्वारा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख है कि अनुसूचित जाति वर्ग की 17 वर्षीय बालिका के साथ होली पर्व के दौरान कांकेर के दो व्यक्तियों एवं सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी के द्वारा गैंगरेप किया गया। घटना की रिपोर्ट पीडि़ता द्वारा पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में की गई, जिसमें अभी तक केवल दो आरोपी पकड़े गये हैं, जबकि मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी लगभग 6 माह से फरार है, जिसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा आरोप लगाया है कि पुलिस विभाग की मिलीभगत  के चलते दोषी इंस्पेक्टर को बचाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में आगे बताया गया कि इसी प्रकार पिछले दो साल पहले दल्लीराजहरा की लडक़ी जो अपनी मां के साथ भिलाई में रह रही थी, वहां से किसी अज्ञात द्धारा अपहरण किया गया जिसका भी आज तक पता नहीं चला है। 

अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा जिला उ.ब. कांकेर एवं अन्दकुरी गंाड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की है कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ इस तरह का अत्याचार लगातार हो रहा है।  एैसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए पीडि़ता के साथ न्याय किया जाए,  अन्यथा समाज मजबूरन उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से बी.आर. नायक, प्रदीप कुलदीप, रतन टांडिया, अमृतलाल मौैर्य, नरेश बिछिया, सत्यार्थ करायत, कमल नागवंशी, बिरबल गढ़पाले, के.एल. कुलदीप सहित अंदकुरी समाज के प्रतिनिधिमण्डल उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news