बलौदा बाजार

अस्पतालों को और अधिक समुदाय उन्मुखी बनाने पर जोर
23-Sep-2021 5:05 PM
अस्पतालों को और अधिक समुदाय उन्मुखी बनाने पर जोर

स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 सितंबर। 
जिला मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अस्पतालों को और अधिक समुदाय उन्मुखी बनाने पर जोर दिया गया। 

जिला मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को त्वरित एवं और अधिक समुदाय उन्मुखी बनाने हेतु अस्पतालों में स्टाफ का आम जनता के साथ व्यवहार सकारात्मक एवं सद्भावना पूर्ण रहना चाहिए। कर्तव्य निर्वहन के दौरान अस्पतालों में सभी स्टाफ अपने यूनिफॉर्म अवश्य पहने। किसी भी प्रकार से अस्पताल में आने वाले मरीज एवं उसके परिजन को इलाज हेतु परेशान न होना पड़े, यह  सुनिश्चित करना हम सभी स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों की है। 

इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही अतिरिक्त कैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधा को और अधिक संवेदनशील सरल तथा सुलभ बनाया जाए इस पर काफी विस्तृत चर्चा की गई सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि, ओपीडी के समय सभी स्टाफ समय का विशेष ध्यान रखते हुए उपस्थित रहें। 

विशेषकर डॉक्टर यह सुनिश्चित करें की ओपीडी के समय वह नियत स्थान पर रहें साथ ही वह देखे हुए मरीजों का रिकॉर्ड भली-भांति संधारित करें। अन्य चिकित्सा स्टाफ इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, मरीज को चिकित्सा संस्था में किसी कार्य के लिए भटकना न पड़े। इस हेतु हेल्प डेस्क को और अधिक समुदाय उन्मुखी बनाया जाए आवश्यकता हो तो हेल्प डेस्क में कार्य कर रहे व्यक्ति को पुन: प्रशिक्षित किया जावे। संस्था में मरीज एवं उसके परिजनों की मदद हेतु विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्टीकर, बोर्ड सूचना पटल इत्यादि लगाए जाएं। उन्हें सुलभ एवं आसानी से सभी जानकारियां मुहैया कराएं जाए।आकस्मिक उपचार के लिए आए हुए मरीज को भली-भांति चिकित्सा स्टाफ अटेंड करें एवं जब आवश्यक हो तभी उच्च संस्था में रेफर करें, रेफर करने हेतु निर्धारित प्रारूप में दिए रेफरल पत्र का ही उपयोग करें साथ ही मरीज के परिजन को वस्तुस्थिति से अवगत भी करवा देवे। 

उन्होंने आगे कहा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक समय-समय पर स्टोर तथा अस्पताल के वार्ड का विजिट करें एवं उसमें किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर ठीक करें, दवाइयों का स्टॉक पर्याप्त होना चाहिए। आवश्यक सामग्री की खरीद हेतु प्रत्येक विकासखंड में एक क्रय समिति अवश्य होनी चाहिए, जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, चिकित्सा अधिकारी, लेखा प्रबंधक अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने चाहिए। प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन अस्पतालों में बेड की उपलब्धता कार्यकाल नियमित रूप से अपडेट रखा जाए साथ ही समय समय पर  खंड चिकित्सा अधिकारी विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट की स्थिति का जायजा लेते रहें। कोविड टीकाकरण में लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक साइट एवं प्रचार-प्रसार किया जाए। 

इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा के अतिरिक्त सभी बीएमओ पलारी डॉ. एफ आर निराला, भाटापारा डॉ.राजेंद्र माहेश्वरी, सिमगा डॉ.पारस पटेल, बलौदाबाजार डॉ.राकेश कुमार प्रेमी, बीएमओ डॉ अंजन सिंह चौहान, बिलाईगढ़ डॉ.राजेश प्रधान सहित समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम के जिला सलाहकार और जिला समन्वयक उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news