कोण्डागांव

एम्बेड परियोजना के माध्यम से की जा रही लार्वा जांच व विनिष्टिकरण पर जोर
23-Sep-2021 5:07 PM
एम्बेड परियोजना के माध्यम से की जा रही लार्वा जांच व विनिष्टिकरण पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 सितंबर।
फैमिली हेल्थ इंडिया के एम्बेड परियोजना और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोडागांव जिला के गांव-गांव जाकर लार्वा सर्वे कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है। साथ ही उपस्थित लोगों को मलेरिया व डेंगू के मच्छर पनपने नहीं देने हेतु शपथ दिलायी जा रही है। मॉड्यूल के माध्यम से मच्छर जानित बीमारियों के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि लोग इन समस्याओं से उभर सके।

एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक ने इस बारे में 22 सितंबर को जानकारी दिया कि, बरसात के दिनों में घर व आस पास की जगहों में पानी जमा होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे लार्वा में बढ़ोत्तरी होती हैं। इसलिए अपने आसपास के जगहों में पानी जमा ना होने दे, टूटे फूटे अनुपयोगी बर्तन, टायर आदि को नष्ट कर दें, साथ ही शाम होते ही नीम या कण्डे के धुंए करना, बजार में उपलब्ध मच्छर भगाने वाले सामग्रीयो का उपयोग करना, साथ ही मच्छरदानी का सोते समय लगातार उपयोग करना एवम मलेरिया के लक्षण जैसे बुखार, उल्टी, सिरदर्द या कमजोरी महसूस होने पर मितानिन या पास के स्वास्थ्य केंद्र में खून जांच अवश्य कराना व पूर्ण उपचार लेना न भूले।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news