राजनांदगांव

पूरी पारदर्शिता के साथ हुई दुकानों की चयन प्रक्रिया- झा
23-Sep-2021 5:18 PM
पूरी पारदर्शिता के साथ हुई दुकानों की चयन प्रक्रिया- झा

राजनांदगांव, 23 सितंबर। राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा ने बताया कि कमला कॉलेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानों का आबंटन नियमानुसार प्रक्रिया कर पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र हितग्राहियोंको आबंटित किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु द्वारा इस संबंध में बयानबाजी कर अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित कर रहे हैं। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व महापौर मधुसूदन यादव के समय ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी थी और उन्हीं लोगों को प्रक्रिया कर आबंटित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकाल में 112 दुकानों का जो आबंटन किया गया, वह नियम विरूद्ध है, क्योंकि उसका निर्णय जिस परिषद में लिया गया था, उसमें कोरम ही पूरा नहीं था। नियम के तहत उक्त आबंटन पूर्णत: गलत है। वो प्रकरण नेता प्रतिपक्ष को क्यों नहीं दिखता वे पूर्व आबंटन में मौन क्यों है ? इसमें वे चक्काजाम क्यों नहीं किए।

श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत कमला कॉलेज रोड के पास 24 दुकानों का निर्माण किया गया है। उक्त दुकानों के आबंटन हेतु जो आवेदन प्राप्त हुए थे, उनका राजस्व विभाग द्वारा पात्रता परीक्षण किया गया एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को नगर निगम द्वारा विधिवत नोटिस जारी किया गया था, उन हितग्राहियों में नियमानुसार व्यवस्थापन के तहत आबंटन किया जा रहा है। आबंटन मेें मृत व्यक्तियों के परिवार के आश्रितों को भी शामिल किया गया है। 

श्री झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व के व्यवसायियों की भी चिंता करे और जो गलत तरीके से आबंटित किया गया है, उनके विरूद्ध चक्काजाम करें और उन्हें न्याय दिलाये। 
वर्तमान में महापौर परिषद की बैठक में कमला कॉलेज के पास निर्मित दुकानों की पूरी पारर्शिता के साथ नियमानुसार दुकानों का आबंटन के लिये अनुशंसा कर जिला चयन समिति को भेजा जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news