दुर्ग

विद्युत विभाग में ठेका प्रथा खत्म करने ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने बनाई रणनीति
23-Sep-2021 5:32 PM
विद्युत विभाग में ठेका प्रथा खत्म करने ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने बनाई रणनीति

26 को बैठक में लेंगे अहम फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 सितंबर।
छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ दुर्ग के तत्वावधान में दुर्ग जिला अध्यक्ष चुम्मन लाल साहू के मार्गदर्शन में जिला पदाधिकारियों की मीटिंग सिविल लाइन दुर्ग में सम्पन्न हुई, जिसमें अनेक मुद्दों और जमीनी स्तर की लड़ाई लडऩे सभी ठेका कर्मचारियों ने मिलकर निर्णय लिया। 

बैठक में ठेका प्रथा बंद करने, कर्मचारी के ऊपर शोषण, स्थानांतरण, मानसिक प्रताडऩा, अत्याचार, धमकी भरा जवाब, ईएसआईसी, बोनस, समय पर पेमेंट न मिलना, ईपीएफ, कलेक्टोरेट रेट, सप्ताहिक अवकाश, रिलीवर नहीं देना, समान काम समान दाम नहीं मिलने की वजह ठेका प्रथा होने को माना गया। बैठक में संघ के द्वारा रणनीति बनाई गई है, जिससे ठेका प्रथा समाप्त हो सके। आगामी मीटिंग 26 सितंबर को निश्चित की गयी, जिसमें विद्युत विभाग के समस्त ठेका कर्मी कॉल सेंटर ऑपरेटर, फ्य़ूज ऑफ कॉल, सब स्टेशन ऑपरेटर, मेंटेनेंस गैंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, एचटीएम मेंटेनेंस गैंग, जनरेशन और ट्रांसमिशन में कार्यरत सभी ठेका कर्मी को शामिल किया जाएगा। 

मीटिंग में महामंत्री राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष अरुण साहू, उप कोषाध्यक्ष राजेश झा, उपाध्यक्ष परमेश्वर साहू, धन्नू शर्मा, चितरंजन देशमुख, मनोज कुमार, हुकेंद्र निषाद, सुखदेव जंघेल, खोवा राम,  लीलाधर वर्मा, प्रवीण सिन्हा, जी शिवशंकर, मोहम्मद सरीक, पी ईश्वर राव, कोमल वर्मा, प्रवीण कुमार, यशवंत साहू, मीडिया प्रभारी उमाशंकर जांगड़े, यशवंत ठाकुर,  संजय पटेल, तरुण साहू, टूम्मन यादव, लोकनाथ, नवीन कुमार, नेमेंद्र साहू, घनश्याम निर्मलकर, दिनेश इक्का, योगेश निषाद,  कन्हैया दीप, अभय आहिर, रोहित कुमार उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news