राजनांदगांव

आधार कार्ड बनाने, संशोधन व लिंक कराने डेढ़ सौ किमी का चक्कर
23-Sep-2021 5:56 PM
आधार कार्ड बनाने, संशोधन व लिंक  कराने डेढ़ सौ किमी का चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 23 सितंबर।
नया आधार कार्ड निर्माण व आधार कार्ड में संशोधन तथा आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने के काम के लिए मोहला, मानपुर व अंबागढ़ चौकीवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

इन तीनों ब्लॉक मुख्यालय में कहीं भी आधार कार्ड संशोधन, नया कार्ड बनाने व लिंक करने का काम पिछले 8 माह से नहीं हो रहा है। आधारकार्ड से जुड़े हर काम के लिए मोहला-मानपुर-चौकीवासियों को तहसील कार्यालय छोड़ ग्राम बांधाबाजार आना-जाना पड़ रहा है। इससे लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है।

मानपुर निवासी बशीर खान ने बताया कि वह आधार से मोबाइल का लिंक करने के लिए बांधाबाजार आया था। यह उसका दूसरा चक्कर है। उसे आज भी वापस लौटाया जा रहा था, लेकिन अंबागढ़ चौकी नगर के कांग्रेस नेता को जब अपनी समस्या बताई,  तब उनकी समस्या का निरकारण हो पाया। मानपुर से ही आधार कार्ड में संशोधन के लिए आए मन्नूलाल रावटे ने बताया कि वह दूसरी बार बांधाबाजार आया था, लेकिन आज भी उसे निराश लौटना पड़ा।

श्री रावटे ने बताया कि उसे बताया गया कि उसका फार्म अधूरा है, उसे सरपंच से हस्ताक्षर कराकर पुन: बुलाया गया। आधार कार्ड से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए हर दिन मोहला व मानपुरवासी यहां तक चौकी नगरवासियों को भी बांधाबाजार आना-जाना पड़ रहा है।

पंजीकरण केन्द्र में अवैध वसूली का आरोप
आरोप है कि बांधाबाजार में शासकीय भवन में संचालित लोक सेवा केन्द्र व आधार पंजीकरण केन्द्र में अवैध वसूली की जा रही है। यहां शासन द्वारा निर्धारित की गई शुल्क से कहीं अधिक हितग्राहियों से अवैध वसूली की जा रही है। जानकारी के अनुसार आधार कार्ड में संशोधन व आधार से मोबाइल लिंक के लिए 50 रुपए का शुल्क निर्धारित है, जबकि यहां इस काम के लिए डेढ़ सौ रुपए वसूल किया जा रहा है। नया आधार कार्ड बनाने के लिए भी चेहरा देखकर फीस वसूली जा रही है। 
यहां काम के लिए आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सवाल अधिक पैसे वसूली का नहीं है, उन्हें तो केवल यह शिकायत व पीड़ा है कि एक काम के लिए तीन-तीन दिन चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे उनकी रोजी व समय प्रभावित हो रहा है और केन्द्र में आने वाले व्यक्तियों ेस दुव्र्यवहार भी किया जाता है। इस केन्द्र का संचालन करने वाले मोहित खंडेलवाल ने अवैध उगाही व दुव्र्यवहार के आरोपों को गलत बताया। 
तहसीलदार  ने कहा कि शीर्ष कार्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए सूचना दी गई है। प्रयास है कि जल्द से जल्द लोगों को तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news