दुर्ग

एनएच पुन: पहुंचे कलेक्टर, कहा तय सीमा पर पूरा करें निर्माण कार्य
23-Sep-2021 6:35 PM
एनएच पुन: पहुंचे कलेक्टर, कहा तय सीमा पर पूरा करें निर्माण कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 सितंबर।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पुन: एनएच कुम्हारी का दौरा किया। उन्होंने यहां निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। 
उन्होंने कहा कि पिछली बार एनएच के अधिकारियों ने 15 अक्टूबर तक ओवरब्रिज को छोटी गाडिय़ों को छोडऩे के लिए और 15 नवंबर तक हैवी व्हीकल के आवागमन के आरंभ होने के लिए निर्धारित की है। काम हर हाल में इस समय सीमा में पूरा होना चाहिए। कलेक्टर ने आज कार्यस्थल पर मैनपावर देखा। उन्होंने मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिये। 

कहा कि यह काम नागरिक सुविधाओं से जुड़ा हुआ काम है और बेहद व्यस्ततम मार्ग पर हो रहा कार्य है। इसकी वजह से लोगों को हर दिन दिक्कतों से जूझना होता है। ऐसे में पूरे संसाधनों के साथ ही और बारीक मानिटरिंग के साथ ही इस कार्य को प्रगति दी जा सकती है। इस कार्य में हर दिन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने हर दिन की गई प्रगति की जानकारी भी देने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बीते दौरे में निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के परिपालन पर हुई कार्रवाई की जानकारी भी एनएच के अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि अपने संधारण में चल रही सभी सडक़ों की नियमित मानिटरिंग करें। कहीं भी गड्ढे की स्थिति नहीं होनी चाहिए। पैचेस पर जो काम हो रहा है वो भी काफी गुणवत्तापूर्वक होना चाहिए ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इस दौरान एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news