रायपुर

अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिल्ली जा सकते हैं सीएम, राहुल से चर्चा
23-Sep-2021 6:37 PM
अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिल्ली  जा सकते हैं सीएम, राहुल से चर्चा

शैलेष का बयान स्थानीय स्तर पर आपसी राजनीति का हिस्सा-चौबे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितंबर। बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय के पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति, और विवाद पर सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यह स्थानीय स्तर की आपसी राजनीति  का हिस्सा है। इसमें सरकार की भूमिका नहीं है।

शैलेष पाण्डेय ने आशंका जाहिर थी कि टीएस सिंहदेव से जुड़े होने के कारण पुलिस कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले में श्री चौबे ने कहा कि इसमें सरकार की स्थिति की कोई बात नहीं है। यह स्थानीय स्तर की आपस की राजनीति का हिस्सा है। आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते दिया गया बयान है, और इसमें सरकार की भूमिका नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह मामला अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा, तो प्रदेश अध्यक्ष के अधीन होगा। उन्होंने कहा कि विधायक ने जिस लहजे में बात की है वह स्थानीय राजनीति के चलते दिया गया बयान है। श्री चौबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में सीएम बघेल दिल्ली जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होगी। मुलाकात में राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 20 सितंबर की सुबह अचानक टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हो गए थे। हालांकि, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अपनी बहन के जन्मदिन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है। टीएस सिंहदेव के बाद अब सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news