बस्तर

कलेक्टर ने अटल टिंकरिंग लैब का लोकार्पण छात्रा से करवाया
23-Sep-2021 7:20 PM
  कलेक्टर ने अटल टिंकरिंग लैब का लोकार्पण छात्रा से करवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 सितम्बर। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपक़ा ब्लॉक बस्तर का अटल टिंकरिंग लैब का लोकार्पण स्कूली बच्चों से कराया।

सर्वप्रथम कलेक्टर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। पश्चात् स्कूली छात्रा से फ़ीता कटवाकर अटल लैब का लोकार्पण करवाया। कलेक्टर रजत बसंल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपक़ा के अटल लैब का लोकार्पण कर लैब के प्रत्येक प्रोजेक्ट व सेंसर के बारे में जानकारी ली, बच्चों से सहजता के साथ कुछ प्रयोग दिखाने को भी कहा। साथ ही बच्चों से अपने लक्ष्य के बारे में पूछा तो किसी ने डॉक्टर तो कुछ ने सेना में जाकर देश की रक्षा की बात कही। बच्चों के जवाब से वे काफ़ी खुश हुए।

 इसके पश्चात् कलेक्टर ने स्कूल निरीक्षण किया, 9वीं से 12वीं प्रत्येक क्लास में जाकर बच्चों के साथ बैठ कर कुछ सवाल किए, जिसे बच्चों ने बताया। उन्होंने रसायन, जीव विज्ञान, फि़जि़क्स प्रयोगशाला का भी निरीक्षण कर कुछ और सामान उपलब्ध कराने की बात कही। लाइब्रेरी देखकर कुछ सुझावात्मक बात कहीं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रधान भारती, जनपद सदस्य  नानु कश्यप, बस्तर तहसीलदार कमल किशोर साहू, एसडीओपी भानपुरी  घनश्याम कामडे, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोती राम कश्यप, बीआरसी  राजेंद्र ठाकुर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील तिवारी पाणिग्रही सर लैब प्रभारी प्रेमनाथ कश्यप सर व संकुल के सभी शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news