बलौदा बाजार

4 मानसिक रोगी स्वस्थ होकर पहुंचे घर
23-Sep-2021 7:22 PM
 4 मानसिक रोगी स्वस्थ होकर पहुंचे घर

बलौदाबाजार, 23 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के द्वारा चलाए जा अभियान के तहत 9 मानसिक विक्षिप्त रोगियों को मानसिक उपचार केन्द्र सेन्दरी, बिलासपुर भेजा गया था, जिसमें से 4 मानसिक रोगी के स्वास्थ्य में सुधार होने से उन्हें उनके घर सुरक्षित घर पहुंचाया गया है।

गौरतलब है राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार मानसिक रोगी अधिनियम के तहत इस प्राधिकरण के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, गली मोहल्ले में घुम रहे मानसिक रोगियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त दिशानिर्देशों के पालन में इस प्राधिकरण अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 9 मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगियों को मानसिक उपचार केन्द्र, सेन्दरी, बिलासपुर को भेजे जाने हेतु आवेदन के सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। इस प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत इस जिला अंतर्गत एवं तालुकाओं में घुम रहे मानसिक रोगियों को विधिवत कार्रवाई किये जाने हेतु शासन के प्राधिकृत अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है।

रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, गली मोहल्ले में घुम रहे मानसिक रोगी किसी प्रकार के आमजन मानस पर ऐसे कोई अकस्मात घटना न कर सके जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। मानसिक उपचार केन्द्र, सेन्दरी, बिलासपुर द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगियों का अच्छे से देखभाल एवं उनका ईलाज कर उन्हे एक स्वस्थ्य किया जाता है। उन्हें यह लगता है कि मानसिक रोगी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गया है,जाने पर उन्हें उनके घर भेज दिया जाता है। वर्तमान में एक मानसिक रोगी दुर्गा सोनी को मानसिक उपचार केन्द्र, सेन्दरी, बिलासपुर द्वारा स्वास्थ्य में सुधार होने से उसे उसके घर सुरक्षित पहुंचाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news