गरियाबंद

ऑनलाइन ठगी, तीन आरोपी गिराफ्तार, मुख्य आरोपी टीकमगढ़ एमपी का
23-Sep-2021 7:28 PM
ऑनलाइन ठगी, तीन आरोपी गिराफ्तार, मुख्य आरोपी टीकमगढ़ एमपी का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 23 सितंबर। गरियाबंद पुलिस को 6 लाख 52 हजार की ऑनलाइन ठगी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया  है।

 एडिशनल एसपी सन्तोष महतो ने कहा कि गिरोह के और गिरफ्तारी का  खुलासा  आने वाले दिनों में होगा। 

बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी सन्तोष महतो प्रेस कांफ्रेंस कर 6 लाख 52 हजार ऑनलाइन ठगी मामला का  खुलासा करते हुए बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदीभाठा  के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रामजी साहू को अज्ञात नम्बर से फोन आया कि एयरटेल कम्पनी द्वारा 16 लाख की लाटरी लगने और एक पल्सर मोटरसाइकिल के नाम पर हुए 6 लाख 52 हजार ऑनलाइन ठगी मामले में  3 आरोपियों को धर दबोच लिया गया है।

ऑनलाइन ठगी मामले  के दो मुख्य आरोपी  टीकमगढ़ मध्यप्रदेश के थे, जिन्होंने अपने आपको एयरटेल कंपनी इंदौर का मैनेजर बताते हुए पीडि़त से पार्ट-पार्ट में 6 लाख 53 हजार का राशि जमा करवाते हुए ठगी की थी।  पुलिस में मामला दर्ज करवाने पर गरियाबंद पुलिस द्वारा टीम बनाकर मध्यप्रदेश भेजने पर साइबर सेल और मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से टीकमगढ़ से एक मुख्य आरोपी सिद्धार्थ यादव (22)मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

 वहीं  छत्तीसगढ़ के दो सहयोगी आरोपी गौतम वर्मा बेमेतरा , इशू साहू अभनपुर दोनों ने अपना एटीएम कॉर्ड और सिम पैसे के लालच में बिना जान पहचान के  मुख्य आरोपियों को दिया था उसे भी गिरफ्तार किया गया। ठगी का पैसा इसी खाते में मंगाया जाता था

इस अपराध में पोस्टमेन भी शामिल था। पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत तीनो आरोपी को रिमांड लिया है और पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद ठगी के पैसा कहा और किस तरह खर्च किया गया इस सभी पहलू पर खुलासा हो सकेगा। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उक्त ऑनलाइन ठगी मामले की  गिरफ्तारी में अपराध विवेचना में थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस, सउनि हिंमाचल धु्रव, प्र.आर. विनोद नरेटी, प्र. आर. दिलीप सिन्हा, आर0 मिथलेश नागेश, आर0 प्रदीप कुरेटी सायबर सेल स्टाफ भूपेन्द्र दीवान, खिलेश सोनी, सतीश, तरुण, व कमलेश की महती भूमिका  रही है।

इन आरोपियों की गिरफ्तारी गौतम वर्मा ग्राम लोलेशरा थाना व जिला बेमेतरा,  ईशू कुमार साहू (24)करगा कुरूद धमतरी, सिद्धार्थ यादव (22)अन्तपुरा लिधोरा टिकमगढ़।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news