सूरजपुर

सडक़ नहीं, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
23-Sep-2021 9:20 PM
सडक़ नहीं, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

खटिया से अस्पताल लाते रास्ते में दिया बच्चे को जन्म
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 23 सितंबर।
सडक़ नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंची, जिससे खटिया के सहारे अस्पताल लाते वक्त राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति की एक गर्भवती ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया।

ज्ञात हो कि आज भी ओडग़ी विकासखंड के कई गांव विकास से कोसों दूर है। इसके कारण आज भी ग्रामीणों को खटिया से ओडग़ी सामुदायिक केंद्र में लाना पड़ रहा है।

बुधवार की रात ग्राम पंचायत मसनकी के आश्रित ग्राम सरईदह के पंडो जनजाति की गर्भवती सविता पंडो, पति पतराज पंडो को दर्द शुरू हुआ। पति के द्वारा 108 में फोन किया गया, परंतु 108 के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि वहां तक गाड़ी नहीं पहुंच पाएगी। इसके बाद परिवार जनों के द्वारा खटिया से महिला को ओडग़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जा रहा था। अचानक दर्द बढऩे लगी, जिसके कारण महिला ने खटिया में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

इसके बाद परिवार जनों के द्वारा वापस खटिया के माध्यम से अपने घर ले गए। लेकिन इसके बाद न तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से पारा में नियुक्त मितानिन महिला की सुध लेने पहुंची न ही ओडग़ी स्वास्थ्य अमला।

पूर्व में रोड की मांग की गई थी
भारतीय जनता पार्टी के ओडग़ी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के द्वारा पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर रोड की मांग की गई थी। आज भी ग्रामीणों के द्वारा मंडल अध्यक्ष को इसकी जानकारी देते हुए यथास्थिति के बारे में अवगत कराया है तो वहीं श्री तिवारी के द्वारा उच्च अधिकारियों से बात करके जल्द रोड बनाने की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news