बलरामपुर

बेहतर से बेहतर पुलिसिंग कार्य हो
23-Sep-2021 9:25 PM
  बेहतर से बेहतर पुलिसिंग कार्य हो

आईजी ने एसपी, एएसपी एवं राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 23 सितंबर। जिले के दौरे पर पहुंचे सरगुजा संभाग के आईजी अजय कुमार यादव का बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक ने उनका स्वागत किया। आईजी अजय कुमार यादव के द्वारा जिला मुख्यालय में पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ साथ थाना, चौकी प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जहां क्षेत्र की गतिविधियों से रूबरू होते हुए आईजी के द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के साथ साथ समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि बेहतर से बेहतर पुलिसिंग कार्य हो।

आईजी ने बलरामपुर के पत्रकारों से पत्रकार वार्ता की,  जिसमें कहा,  आईजी के रूप में बलरामपुर जिले का मेरा पहला दौरा है। सभी जिलों का विजिट किया जाना है इसी क्रम में आज सबसे पहले बलरामपुर जिले दौरा किया गया है। जिला में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की गई।

जिले के बारे में प्रारंभिक जानकारी ली गई, इसके साथ-साथ जिले के अपराधों की समीक्षा की गई। नक्सल संवेदनशील एरिया, राजनीतिक संवेदनशील एरिया इन सभी क्षेत्र में पुलिसिंग किस तरह से कार्य कर रहे, इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बेहतर पुलिसिंग करना एवं पुलिसिंग के तहत नवाचार के माध्यम से जो कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जो भी रेंज में जो उनसे अपेक्षा है उसके बारे में उन्हें बताया गया। उनसे कहा गया है कि कोई भी प्रार्थी थाना पहुंचता है चाहे गांव का हो या शहर का व्यक्ति हो पुरुष, महिला है उनका किसी प्रकार का कोई तिरस्कार ना हो महिला संबंधित अपराध, बच्चों से संबंधित अपराध, या अन्य भी कोई संबंधित अपराध हो उस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इन सभी विषयों को लेकर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया है। समय पर क्षेत्र का दौरा कर बेहतर पुलिसिंग कार्य करने पर जोर दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news