राजनांदगांव

आकार ले रही दुर्गा की मूर्तियां
24-Sep-2021 12:55 PM
आकार ले रही दुर्गा की मूर्तियां

7 अक्टूबर से शुरू होगा  क्वांर नवरात्रि, आज बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। क्वांर नवरात्र पर्व पखवाड़ेभर बाद आगामी 7 अक्टूबर को प्रारंभ होने को लेकर कलाकारों के हाथों मूर्तियां अपना आकार ले रही है। मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। वहीं पूजा पंडाल समितियों के पदाधिकारी भी नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियां कर रही है। इसके अलावा शहर सहित जिलेभर के मंदिरों में भी ज्योति कलश को लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा भी तैयारियां की जा रही है। वहीं नवरात्र पर्व के दौरान धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ के लिए पदयात्रियों की सुविधाओं, कानून व्यवस्था अन्य व्यवस्था को लेकर कल 25 सितंबर को बैठक लेगी।

नवरात्र पर्व पखवाड़ेभर शेष होने के चलते मूर्तिकारों ने भी मां दुर्गा व मां काली की प्रतिमा बनाने में दिन-रात एक कर रहे हैं। शहर के गांधी चौक समेत जिले के अन्य ब्लॉकों में मूर्तिकार मूर्तियों को बनाने में लगे हुए हैं। इधर शहर सहित अंचल में भी मां दुर्गा समितियों के पदाधिकारी भी सप्ताहभर शेष होने के चलते नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए हजारों भक्त पदयात्रा कर मंदिर में माथा टेकने पहुंचने वाले पदयात्रियों की सुविधा के लिए भी  जिला प्रशासन कल 25 सितंबर को बैठक संबंधितों को कानून व्यवस्था, मेला व्यवस्था समेत दर्शनार्थियों की सुविधाओं को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। चैत्र नवरात्र के मुकाबले क्वांर नवरात्र में छत्तीसगढ़ सहित अन्य जिले से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचते हैं। जिले के अंजोरा से लेकर करीब 65 किमी का सफर तय करने के बाद दर्शनार्थी मां के मंदिर में माथा टेकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news