राजनांदगांव

देर रात दुकानें न खोलने का पुलिस फरमान
24-Sep-2021 1:29 PM
देर रात दुकानें न खोलने का पुलिस फरमान

10 बजे तक दुकानों में तालाबंदी करने व चौराहों में भीड़ देख पुलिस करेगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। राजनांदगांव शहर में एकाएक बढ़े आपराधिक घटनाओं से पुलिस की साख खराब होते देख आला अफसरों ने अब शहरभर में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ देर रात तक व्यापारिक कामकाज को लेकर भी फरमान जारी किया है। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर ठेले-खोमचे कारोबारियों के साथ-साथ पान ठेलों को भी 10 बजे से पहले व्यापार समेटने का निर्देश जारी किया है। पुलिस का कहना है कि आपराधिक मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के लिए शुरूआती स्तर पर दुकानों को बंद करने तथा चौक-चौराहों में भीड़ पर भी नियंत्रण करने से आपराधिक मामलों में जल्द ही गिरावट आएगी।

बताया जा रहा है कि न सिर्फ राजनांदगांव शहर बल्कि आसपास के देहात इलाकों में भी अपराधियों की दबंगाई बढ़ी है। लिहाजा मारपीट के साथ-साथ हत्या और नशाखोरी के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बताया जा रहा है कि एसपी डी. श्रवण ने आला अफसरों के साथ बैठक कर स्पष्ट चेताते कहा है कि किसी भी सूरत में शहर की शांति के साथ समझौता नहंी होना चाहिए। एसपी के कड़े रूख के बाद एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने भी जमीनी स्तर पर गश्त बढ़ाते हुए मोर्चा सम्हाल लिया है। वह खुद जवानों के साथ चौक-चौराहों में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख रही है।

बताया जा रहा है कि करीब 200 से अधिक जवानों का बल अलग-अलग इलाकों में मुस्तैद हो गया है। बताया जा रहा है कि एएसपी ने पान ठेला से लेकर दूसरे कारोबारियों को हिदायत देते कहा है कि 10 बजे तक व्यापार बंद होना चाहिए। वहीं उन्होंने गार्डन और चौक-चौराहों में भीड़ के रूप में मौजूद लोगों के लिए भी फरमान जारी किया है। माना जा रहा है कि पुलिस के कड़े कदम से अपराधों में गिरावट आ सकती है। पुलिस पर सोशल मीडिया में भी लोगों भड़ास निकालने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि पुलिस अफसर अब शहर की सुकून को बरकरार रखने के लिए खुद  सामने आकर हालात को सम्हालने की कोशिश में जुट गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news