राजनांदगांव

200 दुकानों के आबंटन की जांच का मुद्दा लेकर कलेक्टर से मिले कांग्रेसी
24-Sep-2021 2:46 PM
200 दुकानों के आबंटन की जांच का मुद्दा लेकर कलेक्टर से मिले कांग्रेसी

   पूर्व महापौर मधुसूदन यादव के कार्यकाल में हुए आबंटित   

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित करीब 200 दुकानों की नियम विरूद्ध  आबंटन एवं अनुबंध के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षदों और संगठन की ओर से कलेक्टर से एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पूर्व महापौर मधुसूदन यादव के कार्यकाल में हुए आबंटन पर सवालिया निशान लगाते शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों ने लिखित में शिकायत करते आरोप लगाया कि पूर्व महापौर मधुसूदन यादव के कार्यकाल में 200 से अधिक दुकानों को नियम विरूद्ध आबंटित कर दिया गया। वहीं बिना आबंटन किए अनुबंध कर दिए गए। बताया जा रहा है कि इस आबंटन में कई ऐसे जरूरतमंद लोगों की खुलकर अनदेखी की गई है। जिसमें नियम-शर्तों के तहत प्राथमिकता देकर दुकानें प्रदान की जानी थी।

 

उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जानकारी में बताया कि नियमविरूद्ध दुकानों की सूची में मोतीपुर में 60, टांकाघर में 3, नया बस स्टैंड में 40, यातायात नगर में 50, मोहारा फ्लाई ओवर में 30 समेत कुल 200 दुकानों का आबंटन के दौरान बंदरबांट किया गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने पूर्व महापौर के कार्यकाल में हुए इस कथित भ्रष्टाचार को लेकर ठोस कार्रवाई करने  की मांग की है। कलेक्टर के समक्ष संगठन के साथ-साथ नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने भी शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस दौरान पार्षद विनय झा, अमीन हुद्दा, सिद्धार्थ डोंगरे, गणेश पवार, शरद पटेल, मामराज अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।


 

भाजयुमो ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
कमला कॉलेज चौराहे पर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बने दुकानों के आबंटन को लेकर गुरुवार को भाजयुमो और भाजपा पार्षदों ने करीब 4 घंटे तक चक्काजाम किया। मौजूदा महापौर हेमा देशमुख के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार विपक्षी पार्षद मुखर हैं। वहीं भाजयुमो  ने हितग्राहियों के हक में सडक़ में उतर गई है। बताया जा रहा है कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह और विपक्षी नेता किशुन यदु के नेतृत्व में कौरिनभाठा, बसंतपुर इलाके के स्थानीय लोग तथा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि हितग्राहियों से पहले ही दुकानों के आबंटन के लिए 3 दिन का वक्त दिया था, ऐसा न करने पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा कि आयुक्त की ओर से निगम के सहायक अभियंता संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे थे, उन्हें लौटा दिया। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके मौके पर पहुंचने पर उनसे किसी तरह से चर्चा नहीं की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि प्रभावितों को उनका हक मिलना ही चाहिए। ऐसा न कर महापौर और निगम प्रशासन गरीबों से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो का हर एक कार्यकर्ता इन गरीबों के अधिकारों के लिए आखिरी तक लड़ाई लड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान आकाश चोपड़ा, विवेक शर्मा, विजय राय, मदन यादव, मणिभास्कर गुप्ता, खेमिन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news