बालोद

कहीं फंसाने और छवि धूमिल करने की साजिश तो नहीं...
24-Sep-2021 3:04 PM
कहीं फंसाने और छवि धूमिल करने की साजिश तो नहीं...

आबकारी अधिकारी के खिलाफ की शिकायत ली वापस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 24 सितंबर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की तरह बालोद जिले में भी एक मामला सामने आया है। हालांकि अभी मामला पुलिस जांच में है, लेकिन जिस अंदाज में मामला पेश आया है, उसकी तुलना अब लोग हनी ट्रैप मामले से जोडक़र करने लगे हैं।

दरअसल बीते दिनों एक व्हाटसएप ग्रुप में अश्लीलता वाली चैटिंग का स्क्रीनशाट वायरल हुआ, जिसमें जिला आबकारी अधिकारी के साथ बातचीत का जिक्र हुआ था। जिसको लेकर देर रात जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ने बालोद थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज करवाया था। मामला और ज्यादा तूल तब पकडऩे लगा, जब एक युवती ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ बैड टच करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास की थी। फिर न जाने ऐसा क्या हुआ, युवती ने पांच दिन बाद शिकायत वापस ले ली। लेकिन जिला आबकारी अधिकारी द्वारा थाने में दर्ज कराये रिपोर्ट की जांच अभी भी पुलिस कर रही है।
जब युवती ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ की शिकायत वापस ली, तो विभिन्न व्हाटसएप समूहों के अलावा लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक बड़े ओहदे वाले व्यक्ति की छवि धूमिल करने व फंसाने की साजिश किसी ने रची थी, लेकिन अधिकारी अपनी सच्चाई पर आज भी अड़े हुए हैं।

कार्य में परिपक्व नहीं होने के कारण किया गया था पृथक
दरअसल जिस युवती ने जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ एसपी के पास शिकायत सौंपी थी, वह पहले आबकारी विभाग में संविदा पद पर कार्य कर रही थी। लेकिन उस युवती ने यह स्वीकार की है कि उन्हें न टायपिंग करना आता है और कार्य में परिपक्व भी नहीं है। जिसके चलते उन्हें आबकारी विभाग से निकाल दिया गया था।

पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस लौट आता है तो उसे भूला नहीं कहते। नौकरी से निकाले जाने के कारण आक्रोशित होकर भले ही वह शिकायत कर दे, लेकिन उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली है। वह मेरी बेटी समान है, उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है तो मैं आगे कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता।

वहीं बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने पूरे मामले पर कहा कि एक युवती जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी, जिसे कल वापस ले चुकी है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 67 ए के तहत जो मामला दर्ज करवाया गया था, वह अभी विवेचना में है।

पूरे मामले पर युवती ने कहा कि उन्हें कहीं बाहर जाना था, इसीलिए वह शिकायत वापस ली है। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी ने जो थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है, उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद मैं आगे की प्रक्रिया करूंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news