बालोद

दवा दुकान में दबिश, प्रतिबंधित नशीली दवाईयां जब्त, दो बंदी
24-Sep-2021 6:34 PM
दवा दुकान में दबिश, प्रतिबंधित नशीली दवाईयां जब्त, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 24 सितंबर। साइबर सेल ,थाना राजहरा व औषधि विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दवा दुकान में छापा मारा, जहां से करीब 56 हजार की दवाईयां जब्त की गई। नशीली दवाई सप्लायर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर व थाना प्रभारी राजहरा टी.एस पटटावी के नेतृत्व में थाना राजहरा क्षेत्र मे नशीली दवाई बेचने की शिकायत पर अज्ञात आरोपी को पकडऩे हेतु साइबर सेल की विशेष  टीम तैयार किया गया। 

टीम द्वारा थाना राजहरा क्षेत्र में नशीली दवाई बेचने वाले और सेवन करने वाले के संबध मे जानकारी एकत्र किया गया। जिनके द्वारा प्रताप मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित दवाई को रखना एवं विक्रय के संबध मे प्राप्त सूचना के आधार पर प्रताप मेडिकल स्टोर्स पर साइबर सेल, थाना राजहरा एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई।  दिनांक 22 सितंबर को प्रताप मेडिकल स्टोर्स राजहरा के संचालक अंकित जायसवाल निवासी जगजीवनराम वार्ड 27 के द्वारा अपने मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली  दवाई को कब्जे में रखकर अवैध रूप से ब्रिकी कर रहा है। जिसे ऐरिक वाल्टर निवासी 12 कुसुमकसा द्वारा अंकित जायसवाल से खरीद कर स्वयं उपभोग किया जाता है एवं दूसरो को ले जाकर बिक्री करता था। मुखबिर की सूचना पर औषधि निरीक्षक राजहरा दिपिका चुरेन्द्र एवं जागेशवरी साहू के साथ साइबर सेल की टीम एवं थाना राजहरा की संयुक्त टीम के द्वारा प्रताप मेडिकल स्टोर्स में रेड की कार्यवाही की गई, प्रताप मंडिकल स्टोर्स के संचालक अंकित जायसवाल द्वारा अपने मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से छिपाकर रखे नशीली टेबलेट कीमती 55800 रूपये को प्रताप मेडिकल स्टोर्स औषधि अधिकारी के द्वारा पहचान कर विधिवत जब्त किया गया। अंकित जायसवाल प्रताप मेडिकल स्टोर्स संचालक एवं ऐरिक वाल्टर द्वारा नशीली दवाई रखने के संबंध में मौके पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अंकित जायसवाल उम्र 37 वर्ष   दल्ली राजहरा जिला बालोद, ऐरिक वाल्टर उम्र 34 वर्ष पता पुराना बाजार दल्ली राजहरा जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news