बालोद

सरकारी स्कूल की दूसरी बार तोड़ी बाउंड्रीवाल, आरोपी को भेजा जेल
24-Sep-2021 6:37 PM
सरकारी स्कूल की दूसरी बार तोड़ी बाउंड्रीवाल, आरोपी को भेजा जेल

शाला प्रबंधन समिति ने कराई एफ आई आर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 सितंबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरीबगला की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने विद्यालय के बाउंड्रीवाल को दूसरी बार तोडक़र बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर ने बुधवार को देवरी पुलिस थाना में एफ आई आर मैं बताया कि एमएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक मनोज सिंह द्वारा विद्यालय के बाउंड्री वॉल को तोडक़र बलपूर्वक वहां लोहे का गेट लगा दिया है तथा विद्यालय के बीच से आने जाने हेतु रास्ता बनाने की कोशिश की है। बाउंड्री वॉल का निर्माण शासकीय शिक्षा मद की राशि से कराया गया है। विद्यालय में 9वी से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं अध्ययन करती है। दक्षिण दिशा में इंग्लिश मीडियम स्कूल निजी भूमि पर संचालित हो रहा है। इस संबंध में पूर्व में न्यायालय नायब तहसीलदार मारी देवरी ने शासकीय भूमि पर जहां शासकीय स्कूल संचालित है। वहां आवागमन के लिए रास्ता देना उचित नहीं है। 17 सितंबर को शाला प्रबंधन व विकास समिति की बैठक हुई थी उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया है देवरी थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज सिंह के खिलाफ धारा 427 447 तथा 440 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news