राजनांदगांव

सरपंचों और ग्रामीणों ने मिलकर खोला मोर्चा
24-Sep-2021 6:38 PM
सरपंचों और ग्रामीणों ने मिलकर खोला मोर्चा

सट्टा खाईवाल को 5 दिन में गिरफ्तार करने अल्टीमेटम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 24 सितंबर।
शुक्रवार को साल्हेवारा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मिलकर एसडीएम अनुराग झा को लिखित आवेदन दिए है और अपने आवेदन में 5 दिनों के अंदर सट्टा खाईवाल आसमीर खान और सोनू खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने का अल्टीमेटम दिए है। आवेदन में कहा गया है कि अगर 05 दिनों में दोनो को जेल नही भेजा जाता है तो नर्मदा से साल्हेवारा रोड़ पर उग्र आंदोलन एवम चक्काजाम किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन की होगी।

ज्ञात हो कि बीते 18 सितम्बर को ग्राम पंचायत भाजीडोंगरी के युवक सरोज निषाद उम्र 24 साल ने अपने दुकान के अंदर मुख्य दरवाजे के ऊपर लगे बल्ली में कपड़ा बांध कर फाँसी लगा लिया था। पुलिस जांच के दौरान एक लेटर मिला था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था परिजनों एवम ग्रामीणों के अनुसार उस लेटर में मृतक सरोज निषाद ने सट्टा खाईवाल आसमीर खान और सोनू खान का जिक्र करते हुए अपने मौत का जिम्मेदार दोनो को ठहराया था ।जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ा और दोनों के ऊपर कार्यवाही को लेकर मृतक के परिवार,ग्रामीण और अधिकांश सरपंच सामने आए थे ।कार्यवाही होते न देख कर बीते कल भी साल्हेवारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने मिलकर बस स्टैंड में लगे फैक्स को निकाल कर आग के हवाले कर दिया था और जमकर नारेबाजी किया था , इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर आज सरपंचों ने मिलकर एसडीओपी के नाम ज्ञापन सौपा है।

वही पुख्ता सूत्रों के बताए अनुसार मृतक के परिजन और कुछ ग्रामवासी मिलकर जिला कलेक्टर के पास मामले की पूरी शिकायत को लेकर आवेदन देने आज दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट आफिस जाने के लिए निकले है। जिसमे मृतक के पिता विष्णु निषाद, भाई दिनेश निषाद, शुभम शर्मा प्रदेश सहसंयोजक यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग, कोसमर्रा सरपंच दिनेश साहू, गणपतराम कावरे उपसरपंच प्रतिनिधि भाजीडोगरी, जानसिंह कावरे भाजीडोगारी, दिलीप, राकेश वर्मा, लतमार पांचे, वागले खान भाजीडोगरी शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news