राजनांदगांव

राम मंदिर के आधिपत्य को ले बढ़ रहा विवाद
24-Sep-2021 6:40 PM
राम मंदिर के आधिपत्य को ले बढ़ रहा विवाद

बेजा कब्जा पर ताला जडऩे की शिकायत एसडीएम से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 24 सितंबर।
संगीत नगरी खैरागढ़ में  टिकरापारा की राम मंदिर के आधिपत्य को लेकर साधु-संतों और ट्रस्ट के बीच विवाद बढ़ते जा रहा है । गुरुवार को बर्फानी दादा के उत्तराधिकारी बाल योगी लक्ष्मण दास सहित वार्ड वासियों ने ट्रस्ट की कमरों में बेजा कब्जा कर ताला जडऩे की शिकायत एसडीएम लवकेश ध्रुव से की है।

बाल योगी सहित वार्ड वासियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में नवीन सिंह पर कमरों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए बाल योगी लक्ष्मण दास के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे । लाल अशोक सिंह, अधिवक्ता सुनील कांत पांडे ,सुबोध कांत पांडे ,अरुण यादव, मनोज गुप्ता आदि ने बताया कि फर्जी ट्रस्ट के आधार पर नवीन सिंह ने कुछ कमरों पर कब्जा कर लिया है जिसे खाली कराया जाना चाहिए। मामले को लेकर एसडीएम ने सुनवाई करने की बात कही है। 

बाल योगी लक्ष्मण दास  2020 में ही बर्फानी दादा के स्वर्गारोहण के बाद उत्तराधिकार प्रमाण पत्र लेकर राम मंदिर पहुंचे थे ।उनके आने और मंदिर पर आधिपत्य की बात के साथ ही विवाद शुरू हो गया था। बाल योगी उत्तराधिकारी की हैसियत से अपना पक्ष रख रहे हैं। सप्ताह भर से राम मंदिर में आधिपत्य को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है ।बर्फानी दादा के समाधि के बाद विवादों से घिरे श्री राम मंदिर का इतिहास काफी पुराना है  300 साल से अधिक पुराने मंदिर के गर्भगृह में लकड़ी की बनी प्रतिमाओं में राम दरबार विराजमान है गर्भ गृह के सामने हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है ।मंदिर से लगी खसरा नंबर 177, रखवा 10 640, हेक्टेयर जमीन राजस्व रिकार्ड में श्री राम मंदिर पिता सर्वराकार योगीराज श्री 108 बर्फानी दादा के नाम पर दर्ज है ।राजा रविंद्र बहादुर सिंह ने 7 फरवरी 19 72 को एक एक रुपए के स्टांप में दिए अधिकार पत्र में लिखा है कि पूर्वजों का बनाया हुआ सूर्याबाई राम मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार बर्फानी बाबा गुरु अमरकंटक वाले ने कराया है।मंदिर की व्यवस्था एवं देखभाल के लिए पूरा अधिकार और जमीन का स्वामित्व दे रहा हूं स्टांप में गवाह के रूप में ठाकुर गजेंद्र सिंह, राम सहायक गुप्ता, रामकृष्ण टूटकने,भागवत अग्रवाल सहित अन्य का हस्ताक्षर है। इस संबंध में राज्य परिवार के राजा देवव्रत सिंह ने समिति की वैधता को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग की है । इनका कहना है कि राजा रविंद्र बहादुर ने कोई रजिस्टर्ड दानपत्र नहीं दिया है । वहीं बाल योगी लक्ष्म्मण दास का कहना है कि उत्तराधिकारी होने का अधिकार पत्र उनके पास है । फर्जी रूप से ट्रस्ट बनाकर कब्जा किया गया है और अब मामले को कानूनी रूप से देखेंगे। ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष राकेश बहादुर सिंह का कहना हैै कि
बर्फानी दादा की अनुमति से  ट्रस्ट का निर्माण किया गया है और आवेदन में बर्फानी दादा जी का हस्ताक्षर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news