बिलासपुर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विशेष वेबीनार
24-Sep-2021 6:42 PM
   राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विशेष वेबीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा ), 24 सितंबर।  बिलासपुर एवं अरविंद सोसाइटी और एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार कार्यक्रम’ के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा और शिक्षकों को इसके सफल क्रियान्वयन के लिए तैयार करने हेतु समग्र शिक्षा- बिलासपुर के सहयोग से विशेष वेबिनार का आयोजन किया गया।

ऑनलाइन सम्मेलन में मुख्य अतिथि एस. के. प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर रहे।  विशिष्ट अतिथियों में ओम पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एवं  अशोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख, रूपांतर, अरविंद सोसाइटी उपस्थित रहे। इस वेबीनार में जि़ले के सैकड़ों शिक्षकों ने ज़ूम और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागिता की और एन.ई.पी. 2020 पर अपने विचार भी प्रकट किए।

वेबीनार में विचार प्रकट करते हुए विशिष्ट अतिथि  ओम पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा नई शिक्षा नीति -2020 भारतवर्ष में शिक्षा के सार्वभौमिक विकास का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नीति में विद्यार्थियों के बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को सर्वाधिक प्राथमिकता देने की बात की गई है। नई शिक्षा नीति का एक प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों और आने वाली पीढिय़ों के अंदर देशप्रेम की भावना को प्रज्ज्वलित करना है ताकि उन्हें भारतीय होने पर गर्व हो और यह गर्व की भावना उन्हें कर्म, ज्ञान, शिक्षण, कौशल और मूल्यों में भी परिलक्षित हो और वह इस देश का नाम रौशन कर पूर्ण रूप से वैश्विक नागरिक बन सकें। नई शिक्षा नीति देश के छात्रों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम है। हमें आशा है कि बिलासपुर जि़ले के शिक्षकगण इस नीति को पूरी आत्मशक्ति के साथ समझेंगे और सफलतापूर्वक इस नीति को कागज़ों से धरातल तक लेकर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने श्री अरविंद सोसाइटी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर वेबिनार की श्रृखंला शुरु करने के लिए साधुवाद दिया।

वेबीनार में उपस्थित शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए  अशोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख,  अरविंद सोसाइटी ने कहा कोई भी नीति केवल कागज़ों तक रहकर सफल नहीं हो सकती। जब तक उसे पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वित नहीं किया जाता है, तब तक उसके सकारात्मक प्रभाव नहीं मिल सकते। प्रभाव प्राप्त करने के लिए परिवर्तन को स्वीकार करना ज़रूरी है और नई शिक्षा नीति आमूलचूल परिवर्तन पर बल देती है। नई शिक्षा नीति पर देश भर के शिक्षकों को उन्मुख करने के उद्देश्य से अरविंद सोसाइटी देश के विभिन्न राज्यों के जि़लों के लिए वेबिनार का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर  के शिक्षकों के लिए वेबीनार आयोजित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news