बलौदा बाजार

पलारी बस स्टैंड बदहाल
24-Sep-2021 6:44 PM
  पलारी बस स्टैंड बदहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 24 सितंबर। बलौदाबाजार रायपुर को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ पलारी बस स्टैंड बदहाल है। बड़े बड़े गड्ढों एवम कीचडय़ुक्त सडक़ आमजनों एवम बस यात्रियों के लिए भी कष्टदायक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पलारी की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान हेतु मुख्य सडक़ को काटकर पाईप लाईन खोदकर बिछाया गया है ।बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा पाईप बिछने का काम पूर्ण कर लिया गया है। किंतु सडक़ समतलीकरण का काम छोड़ दिया गया है।

पाईप बिछाने के बाद खोदे मिट्टी को पाट दिया गया है । जिससे बारिश का पानी मिट्टी के साथ गड्ढों में तब्दील कष्टदायक बन गया है ।

नगर के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार पाईप लाइन पश्चात समतली करण क्यों नहीं कर रहा है?इस पर शासन प्रशासन भी मौन और नजरअंदाज किया हुआ है ।

नगर प्रशासन को भी चाहिए कि नगर एवम जनसुविधा के मद्देनजर समस्या का समाधान करना चाहिए। किन्तु लंबे समय से समस्या यथावत कष्टदायक बना हुआ है। जिससे नगरवासियों में नाराजगी देखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news