बलौदा बाजार

न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र गोद ग्राम ढनढनी के प्राथमिक स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में बारिश के चलते पांच दिनों से दो फीट पानी
24-Sep-2021 6:46 PM
   न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र गोद ग्राम ढनढनी के प्राथमिक स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में बारिश के चलते पांच दिनों से दो फीट पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 सितंबर। ढनढनी प्राथमिक स्कूल के बच्चे जर्जर भवन में जिंदगी गढ़ रहे हैं। निकासी के अभाव में इस स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में पांच दिनों से पानी भरा हुआ है, वहीं भवन भी जर्जर हो गया है, हादसे के बीच बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने मजबूर हैं।

जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर दुर्भाग्य से न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र गोद ग्राम ढनढनी के प्राथमिक स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में बारिश के चलते पांच दिनों से दो फीट पानी भरा हुआ है। ग्राम के बीच बस्ती से होकर करमनडीह मार्ग पर लगभग दो सौ मीटर कांक्रीट सडक़ बनाई गई है किन्तु नाली की सुविधा नहीं होने से बारिश का पानी स्कूल प्रांगण से होकर अतिरिक्त भवन में चला गया है। जिससे ग्रामवासी व स्कूली बच्चे सहित स्कूल स्टाफ अत्यधिक परेशान हैं।

किचन का प्लास्टर गिरा तो टिन शेट के नीचे बन रहा  भोजन बनाने वाली समिति के सदस्यों ने बताया कि 3 महीना पहले जिस समय लाकडाउन था उसी समय किचन रूम का प्लास्टर गिरा है। अगर स्कूल चालू रहता तो निश्चित ही दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था। प्लास्टर गिरने की जानकारी देने पर एबीओ आए थे और दुघर्टना की आशंका को देखते हुए टिन शेड के नीचे खाना बनाने को कहा था।

-सीएस धु्रव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार का कहना है कि शाला अनुदान में आई राशि का उपयोग मरम्मत के लिए प्राचार्य कर सकते हैं। भवन की जर्जर स्थिति के संबंध में मेरे पास जानकारी नहीं आई है। जैसे ही जानकारी आती है, आगे शासन से नई बिल्डिंग के लिए राशि की मांग की जाएगी।

प्रेमनारायण साहू प्राचार्य, प्राशा ढनढनी का कहना है कि पानी की समस्या को गांव के जनप्रतिनियों व बीईओ को अवगत कराया हूं। पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करना अति आवश्यक है। स्कूल भवन काफी पुराना व जर्जर होते जा रहा है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। गांव के ही मिडिल स्कूल के पास जमीन में प्राथमिक स्कूल भवन बनाने से समस्याएं दूर हो जाएंगी।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news