दुर्ग

वैज्ञानिक की पत्नी ने जन्मदिन पर की नेत्रदान की घोषणा
24-Sep-2021 7:07 PM
वैज्ञानिक की पत्नी ने जन्मदिन पर की नेत्रदान की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 सितंबर।
भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के सीनियर साइंटिस्ट राजेश मिश्रा की पत्नी मुंबई निवासी योग टीचर पल्लवी मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नेत्रदान की घोषणा कर अपने   जन्मदिन   को यादगार बनाया।

नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार,कुलवंत भाटिया, किरण भंडारी,खुर्शीद अहमद ने  नेत्रदान घोषणा की औपचारिकता पूर्ण की।
पल्लवी ने कहा, वह रहती मुंबई में हैं पर उनका दिल छत्तीसगढ़ में बसता है व वह लगातार नवदृष्टि फाउंडेशन की गतिविधियाँ सोशल मीडिया पर देखती रहती हैं इसलिए  उन्होंने इंतजार किया व अपने जन्मस्थल में आ कर नेत्रदान की घोषणा की भविष्य में वह नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से ही देहदान भी करना चाहती हैं। 

इस अवसर पर के  पल्लवी के   पिता अश्विनी शुक्ला  (पूर्व कुलसचिव रविशंकर विश्वविद्यालय, पूर्ववकुल सचिव मैट्स यूनिवर्सिटी)
भाभी डॉ. हंसा शुक्ला (प्रिंसिपल स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय भिलाई) व् पारिवारिक सदस्य अरविंद शुक्ला सेवानिवृत प्राध्यपक, डॉ. सुमीत अग्रवाल असिस्टेंट रजिस्ट्रार दुर्ग विश्वविद्यालय,अनिल बल्लेवार ने प्रोत्साहन बढ़ाया 
अनिल बल्लेवार ने कहा कि पल्ल्वी प्रदेश के प्रितष्ठित परिवार से हैं वह स्वयं लोकप्रिय योग शिक्षक हैं अत:  उनके इस निर्णय से समाज में नेत्रदान  के प्रति जागरूकता आएगी  
नव दृष्टि फाउंडेशन की ओर से  अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, विकास जायसवाल,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन ,आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने पल्ल्वी मिश्रा को जन्मदिन की साहुभ्कामनाएँ दी व् नेत्रदान के निर्णय की सराहना की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news