गरियाबंद

पिपरौद में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
24-Sep-2021 7:46 PM
पिपरौद में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 24 सितंबर।
सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत ग्राम पिपरौद में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया था, जिसमें 150 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा कर परामर्श लिया। यह आयोजन भाजयुमो जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी एवं जनपद सदस्य कमल नारायण साहू के सौजन्य से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे। 

 जगन्नाथ मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचे हुए थे। डॉक्टरों की टीम ने शिविर में 150 लोगों का नि:शुल्क सेवा प्रदान की और मरीजों को समय पर इलाज कराने और रोगों से बचने के उपाय भी बताये। पूर्व मंत्री श्री साहू द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे डॉक्टर एवं नर्स का शॉल व श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विद्या मंदिर पिपरौद के 40 बालिकाओं को लेखन सामाग्री भेंट किया।  मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, दयालुराम, परदेशी राम साहू, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला धु्रव, जनपद सदस्य किरण गिलहरे, अणपुर्णा देंवागन, धनमती साहू, हर्षा कंसारी, महिला नेत्री किरण सोनी, कविता साहू, सुनीता साहू, अजित चौधरी, भाजयुमो नेता किशोर देंवागन, संजीव टिंकू सोनी, दुकालू चक्रधारी, कैलाश तिवारी, मनीष देंवागन, मिथलेश साहू, योगेश साहू, टीकम चन्द साहू, इमरान सोंलकी, वीरेंद्र साहू, तोरण साहू, बजरंगी डुगेश्वर साहू, हेमंत साहू, कुजू साहू, पुष्पराज, इन्द्रकुमार, सुखराम साहू, सुखी साहू, लोचन साहू, नरेंद्र बर्मन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news